Published : Dec 22, 2022, 09:48 PM ISTUpdated : Dec 22, 2022, 10:01 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Shah Rukh Khan, Deepika Padukone's Jhoome Jo song creates new record । शाहरुख, दीपिका-स्टारर पठान के Jhoome Jo गाना यकीनन नए रिकॉर्ड बना रहा है। पठान का दूसरा गाना झूम जो तकरीबन 9 घंटे में 11 मिलियन व्यूज पार कर चुका है। बेशरम रंग गाने के बाद पठान के नए सांग पर दर्शक टूट पड़े हैं। इसके व्यूज अभी और तेजी से बढ़ सकते हैं, ये दिखाता है कि किंग खान के फैंस और दर्शकों के बीच उनका क्रेज अभी भी बरकरार है। नए गाने को अर्जित सिंह ने अपनी आवाज़ दी है। वहीं ये सांग शाहरुख और दीपिका पर फिल्माया गया है। देखें पिक्स के साथ डिटेल...
फिल्म मेकर ने बीते दिन सोशल मीडिया पर पठान का नया सांग रिलीज़ करने की जानकारी शेयर की थी । इस ऐलान के साथ ही नए गाने ने दर्शकों और फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है ।
26
झूम जो, गाने में शाहरुख खान को लांग हेयर कट लुक और चश्मे के साथ अपना तराशा हुए बदन में देखा जा सकता है। वह एक ग्रीन कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट पहने हुए बहुत स्टाइलिश नज़र आ रहे हैं।
36
झूम जो में, शाहरुख खान ने लंबे समय के बाद बेहतरीन और परफेक्ट डांस मूव्स दिखाए हैं। इसमें बॉलीवुड क्वीन दीपिका पादुकोण ने बेशरम रंग की ही तरह अपने हॉट लुक से फैंस को सरप्राइज़ किया है।
46
गाने में शाहरुख खान और दीपिका की इलेक्ट्रिफाइंग केमिस्ट्री आपको झूमने को मजबूर कर देगी । गाने में बेहतरीन डांस डायरेक्शन, आश्चर्यजनक सीन, दिलकश सिनेमैटोग्राफी, अर्जित सिंह की शानदार आवाज़ और धमाकेदार कोरियोग्राफी ने सांग को देखने लायक बना दिया है।
56
पठान फिल्म का दूसरा सांग झूम जो में अरिजीत सिंह के साथ विशाल ददलानी, शेखर रविजियानी और सुकृति ने अपनी आवाज दी है। आज रिलीज हुए इस गाने को आप लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं- https://www.youtube.com/watch?v=YxWlaYCA8MU
66
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।