मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के सलमान खान (Salman Khan) के नाम से मशहूर एक्टर और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) आज की तारीख में इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और महंगे एक्टर्स में से एक हैं। पवन सिंह को पहचान 'तू लगावेलू जब लिपिस्टिक...' गाने से मिली थी। शायद ही कोई शख्स होगा, जिसने पवन सिंह के इस गाने को नहीं सुना होगा। उनका ये सुपरहिट गाना आज भी उतना ही सुना जाता है जितना कि 12 साल पहले, जब ये रिलीज हुआ था। शादियों और डीजे में जब तक पवनसिंह का ये गाना नहीं बजे, मानो वो अधूरी हैं। हालांकि, पवनसिंह का ये गाना जब रिलीज हुआ था तो वो बेहद दुबले-पतले दिखते थे। हालांकि तब के पवन सिंह और आज के एक्टर में बहुत अंतर है। पवन सिंह अब अपनी फिटनेस और बॉडी के लिए जाने जाते हैं।