कुछ घंटों बाद शादी के बंधन में बंधेगी Bigg Boss की ये कंटेस्टेंट, जानें क्या करता है होनेवाला दूल्हा

मुंबई। फेमस पंजाबी सिंगर और ब‍िग बॉस 15 की कंटेस्टेंट रहीं अफसाना खान (Afsana Khan) कुछ घंटों बाद शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। अफसाना की शादी उनके ब्वॉयफ्रेंड साज (Saajz) के साथ 19 फरवरी को हो रही है। साज भी पेशे से सिंगर हैं। शादी से पहले उनकी हल्दी और मेहंदी सेरेमनीज की फोटोज सामने आई हैं। इस दौरान अफसाना के कुछ खास दोस्तों ने भी शिरकत की। अफसाना की हल्दी मेहंदी में बॉलीवुड से राखी सावंत, हिमांशी खुराना और डोनल बिष्ट भी पहुंचीं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2022 10:19 AM
18
कुछ घंटों बाद शादी के बंधन में बंधेगी Bigg Boss की ये कंटेस्टेंट, जानें क्या करता है होनेवाला दूल्हा

अफसाना खान (Afsana Khan) ने प्री-वेडिंग में होने वाले पति साज के नाम की मेहंदी रचाई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर प्री-वेड‍िंग सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो साज और अपने दोस्तों के साथ वेडिंग फंक्शन एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। 

28

मेहंदी सेरेमनी में अफसाना खान (Afsana Khan) ने मेहंदी कलर का फ्लावर प्र‍िंटेड सलवार सूट पहना था। इसके साथ ही उन्होंने लाल दुपट्टा कैरी किया। अपने लुक को अफसाना ने गोल्डन झुमकों से कम्प्लीट किया। इस ड्रेस में अफसाना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। 

38

वहीं अफसाना (Afsana Khan) के होनेवाले दूल्हे राजा साज ने भी मैच‍िंग कुर्ता-पायजामा पहना था। एक फोटो में साज अपनी होनेवाली दुल्हनिया को किस करते नजर आ रहे हैं। अफसाना की मेहंदी सेरेमनी में राखी सावंत ने जमकर डांस भी किया। वे येलो रंग के लहंगा-चोली में नजर आईं। वहीं उमर रियाज भी अफसाना की मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे। 

Related Articles

48

राखी सावंत (Rakhi Sawant) के अलावा एक्ट्रेस डोनल ब‍िष्ट भी मेहंदी सेरेमनी में नजर आईं। वे पिंक एंड व्हाइट कलर कॉम्बीनेशन वाले सलवार सूट में नजर आईं। मेहंदी फंक्शन में डांस करते हुए उनके कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

58

'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है...', इस ब्लॉकबस्टर सॉन्ग में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली फेमस पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) ने अपने इस गाने से ऐसा खुमार चढ़ाया, जिसका नशा आज तक लोगों के सिर चढ़ा हुआ है। 

68

अफसाना खान (Afsana Khan) पंजाबी प्लेबैक सिंगर हैं। अफसाना ने अपने करियर की शुरुआत वॉयस ऑफ पंजाब 3 में पार्टिसिपेट करके की थी। इस शो से उन्हें खास पहचान मिली थी फिर उन्होंने सिंगिंग की दुनिया में ही अपना करियर बनाया। सिंगर होने के साथ अफसाना एक एक्ट्रेस के तौर पर भी जानी जाती हैं। 

78

अफसाना खान की मेहंदी सेरेमनी में राखी सावंत, हिमांशी खुराना के साथ उनके कई दोस्त भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि अफसाना 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगी। 

88

मेहंदी से पहले अफसाना खान की हल्दी सेरेमनी की रस्म हुई। हल्दी सेरेमनी में अफसाना ने पीले कलर का सूट पहना था। इसके साथ ही उन्होंने गॉगल लगा रखा था।

ये भी पढ़ें :

Farhan Akhtar- Shibani Dandekar की मेहंदी सेरिमनी की धूम,पीले ड्रेस में पहुंचीं शबाना आजमी
Giaa Manek Birthday: एक हरकत ने बिगाड़ दिया था 'गोपी बहू' का सबकुछ, धरी रह गई सारी उम्मीदें

ऐसी हालत में सड़क किनारे मरी मां के पास रोती मिली थी Salman Khan की बहन, अब रहती है करोड़ों के बंगले में

Nalini Jaywant Birthday:खूबसूरती में मधुबाला को टक्कर देती थी 50 के दशक की ये हीरोइन

Kajol ने घर से कुछ ही दूरी पर खरीदे दो नए अपार्टमेंट, 2 हजार स्क्वेयर फीट में फैले इन घरों की कीमत इतने करोड़

Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos