Big Boss की इन 11 जोड़ियों ने पार की बेहूदगी की हदें: कोई पूल में रोमांस करता दिखा-किसी ने किया सरेआम Kiss

मुंबई। बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) 8 अगस्त से शुरू हो चुका है। करीब 6 हफ्ते तक ओटीटी पर चलने के बाद ये टीवी पर लॉन्च होगा। बिग बॉस ओटीटी पर फिलहाल 13 कंटेस्टेंट ने एंट्री ली है। वैसे, बिग बॉस जैसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो के हर एक सीजन में कुछ न कुछ ऐसे कंटेस्टेंट या जोड़ियां जरूर होती हैं, जिनकी हरकतें चर्चा में रहती हैं। अब तक के 14 सीजन में ऐसा कई बार देखने को मिला है, जब कुछ कंटेस्टेंट ने कैमरे के सामने ही ऐसी हरकतें शुरू कर दीं, जिन्हें देख लोग भी शर्मिंदा हो गए। इस पैकेज में हम बता रहे हैं बिग बॉस की ऐसी ही 11 जोड़ियों के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 10, 2021 7:56 AM IST / Updated: Aug 10 2021, 02:09 PM IST
111
Big Boss की इन 11 जोड़ियों ने पार की बेहूदगी की हदें: कोई पूल में रोमांस करता दिखा-किसी ने किया सरेआम Kiss

सिद्धार्थ-शहनाज :
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का रोमांस काफी चर्चा में रहा। एक दिन आधी रात को सिद्धार्थ शुक्ला गहरी नींद में थे और उनके आसपास भी लोग सो रहे थे। सिद्धार्थ के पास आने के लिए शहनाज घुटनों के बल दबे पांव वहां पहुंच गईं। सिद्धार्थ के पास पहुंचते ही शहनाज ने सबसे पहले उनके सीने पर अपना हाथ रखा। इस पर सिद्धार्थ अचानक से चौंक उठे। इसके बाद आधी रात को इतना शोर हुआ कि सभी घरवालों की नींद ही टूट गई।

211

राहुल महाजन-पायल रोहतगी : 
बिग बॉस सीजन 2 में राहुल महाजन और पायल रोहतगी का स्विमिंग पूल रोमांस काफी चर्चा में रहा था। शो के दौरान ही राहुल कई बार पायल को मसाज देते हुए भी नजर आए थे। हालांकि, बाद में मोनिका बेदी की एंट्री होने पर राहुल ने पायल को छोड़ मोनिका से रोमांस करना शुरु कर दिया था।
 

311

अश्मित पटेल-वीना मलिक : 
बिग बॉस सीजन 4 में पाकिस्तानी मॉडल वीना मलिक और अश्मित पटेल का रोमांस भी चर्चा में था। दोनों को कई बार कैमरे पर Kiss करते देखा गया था। हालांकि घर से बाहर आने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीना मलिक अब शादी कर चुकी हैं।

411

तनीषा मुखर्जी-अरमान कोहली :
बिग बॉस के सीजन 7 में काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली का रोमांस भी खूब सुर्खियों में था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों को सलमान ने चेतावनी दी थी क्योंकि वे घर में इंटिमेट होते हुए पकड़े गए थे। खबरें तो ये भी आईं कि दोनों ने सगाई कर ली है लेकिन कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। 

511

कुशाल टंडन-गौहर खान : 
बिग बॉस सीजन 7 में गौहर खान और कुशाल टंडन की रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने को मिली थी। शो में दोनों एक-दूसरे के साथ जमकर फ्लर्ट करते हुए दिखे थे। शो खत्म होने के बाद भी उनका रोमांस जारी चलता रहा। हालांकि, कुछ साल बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया और गौहर खान ने जैद दरबार से शादी कर ली।

611

करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल : 
बिग बॉस सीजन 8 में सबसे ज्यादा चर्चित मुद्दा करिश्मा तन्ना और और उपेन पटेल का रोमांस था। शो के दौरान ऐसी कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए जिनमें ये कपल बेहद करीब आता दिखा। बता दें कि ये दोनों लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ रिलेशन में थे उनका रिश्ता सगाई तक भी पहुंच चुका था लेकिन बाद में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया।

711

गौतम गुलाटी-डिएंड्रा सोरेस : 
बिग बॉस 8 में गौतम गुलाटी और डिएंड्रा सोरेस का प्यार खूब चर्चा में था। दोनों के इंटीमेट मोमेंट्स खूब वायरल हुए थे। इतना ही नहीं, दोनों का बाथरुम रोमांस भी काफी सुर्खियों में रहा था। हालांकि, बिग बॉस के घर से बाहर निकलते ही गौतम गुलाटी और डिएंड्रा अलग हो गए थे।

811

प्रिंस नरुला-युविका चौधरी : 
बिग बॉस सीजन 9 में प्रिंस नरुला और युविका चौधरी बिग बॉस की उन जोड़ियों में से हैं, जिनका प्यार बिग बॉस के घर तक सीमित नहीं था। दोनों की मुलाकात बिग बॉस के घर में ही हुई और यहीं दोनों के बीच प्यार भी हो गया। घर से निकलने के बाद दोनों ने शादी कर ली।

911

रोशेल राव-कीथ सेकुएरा : 
बिग बॉस के सीजन 9 में रोशेल मारिया राव और कीथ सेकुएरा के रोमांस ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शो में ही दोनों कई बार इंटीमेट होते नजर आए। बिग बॉस के घर में दोनों का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि बाहर आते ही इस कपल ने शादी कर ली।

1011

आसिम रियाज-हिमांशी खुराना :
बिग बॉस सीजन 13 में पंजाबी सिंगर हिमांशी खुराना और असीम रियाज का रोमांस काफी सुर्खियों में रहा था। असीम रियाज ने हिमांशी खुराना के बर्थडे पर दिल की शेप का परांठा बनाकर उन्हें इम्प्रेस करने की कोशिश की थी। इसी दौरान दोनों के Kissing सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। 

1111

पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा :
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा अपने रिलेशन को लेकर खूब चर्चा में रहें। शो के दौरान दोनों का Kissing सीन काफी वायरल हुआ था। शो खत्म होने के बाद भी दोनों साथ में हैं लेकिन न फिर भी अपनी रिलेशनशिप को वो 'जस्ट फ्रेंड्स' ही बताते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos