बिंदिया ने ऐसा ही एक फैन का किस्सा भी साझा किया था। उन्होंने बताया था कि उनके घर के पास ही उनका एक क्रेजी फैन रहता था। वे कहती हैं, "हर शाम कोई मेरे लेटर बॉक्स में एक लेटर छोड़ जाता था, जिसमें लिखा होता था ,'मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं और अगर तुमने मना किया तो मैं तुम्हारी चौखट पर जान दे दूंगा। ऐसी धमकियां पत्र में लिखी होती थीं। मेरे भाई राजीव ने आखिरकार उसे पकड़ लिया तो पता चला कि वह मेरा पड़ोसी ही था।"