जब सैफ की पत्नी ने इस एक्ट्रेस को काली बिल्ली कहते हुए मारा था तमाचा, इस वजह से हुआ था झगड़ा

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु का 7 जनवरी को उनका 42वां जन्मदिन है। उनका जन्म 7 जनवरी के ही दिन 1979 में नई दिल्ली में हुआ था। इंडस्ट्री में कई ऐसे मुद्दे, जो काफी चर्चा में रहे हैं। जैसे- नस्लीय भेदभाव और कास्टिंग काउच। ऐसे ही एक बार बॉलीवुड की बेबो यानी की करीना कपूर ने बिपाशा बसु को काली बिल्ली कहकर जोरदार तमाचा मार दिया था। दोनों एक्ट्रेस के बीच ये तनातनी साल 2001 में फिल्म 'अजनबी' में हुई थी। इस वजह से आई थी संबंधों में तकरार...

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2021 8:42 AM IST
16
जब सैफ की पत्नी ने इस एक्ट्रेस को काली बिल्ली कहते हुए मारा था तमाचा, इस वजह से हुआ था झगड़ा

दरअसल, मामला ये था कि साल 2001 में फिल्म 'अजनबी' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बिपाशा और करीना ने साथ काम किया था। उस वक्त खबर थी कि करीना बिपाशा में कॉस्टयूम को लेकर जमकर तनातनी हुई और उन्होंने बिपाशा को काली बिल्ली कह दिया था और उन्हें थप्पड़ भी जड़ दिया था। 

26

बिपाशा ने 2001 में एक इंटरव्यू में बताया था कि एक छोटी बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। करीना को कॉस्टूयम से कुछ प्रॉब्लम थी और उन्हें बिना मतलब उसमें खींच लिया गया था। 

36

इसके बाद एक्ट्रेस ने 2002 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में करीना ने अपनी बात रखी थी और बिपाशा की आलोचना करते हुए कहा था कि 'उन्हें लगता है कि अपनी एक्टिंग पर भरोसा नहीं है, इसलिए चार पेज के इंटरव्यू में उन्होंने तीन पेज उनकी ही बातें की थी।'

46

करीना और बिपाश के बीच ये कोल्ड वॉर काफी समय तक चली थी। कॉफी विद करण के दूसरे सीजन में करीना ने बिपाशा के तब के ब्वॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम को एक्सप्रेशनलेस भी कह दिया था और ये भी कहा था कि वो उनके साथ कभी काम नहीं करना चाहेंगी। 

56

वहीं, बिपाशा ने भी इस शो पर कहा था कि करीना के पास कुछ ज्यादा ही एक्सप्रेशन्स हैं। हालांकि, साल 2008 में करीना ने इस वॉर को खत्म करते हुए सैफ अली खान की बर्थडे पार्टी में बिपाशा को इन्वाइट किया था, जिसके बाद से दोनों के बीच रिश्ते सामान्य हो गए थे। 

66

बहरहाल, अगर करीना के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी। इसमें वो आमिर खान के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं, बिपाशा लंबे समय के बाद 'डेंजरस' में दिखाई दी थीं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos