बिपाशा की पोस्ट पर करण ने भी अपनी भावनाएं जाहिर की थीं। उन्होंने लिखा था, "मेरी होने और मुझे खुशनसीब बनाने के लिए शुक्रिया बिपाशा बसु। मैं हर रात यह सोचकर सोता हूं कि मैं संभवतः तुमसे और प्यार नहीं कर सकता। लेकिन सुबह उठकर यह महसूस करता हूं कि मैं बीती रात कितना बेवकूफ था। मैं निश्चित रूप से तुमसे बेहद प्यार करता हूं और यह ऐसा चक्र है, जिससे बाहर निकलना संभव नहीं है। शादी की 6ठी सालगिरह मुबारक हो माय लव।"