Bipasha Basu Birthday: 6 साल से नहीं मिली फिल्म, फिर भी पति से इतने गुना अमीर हैं बिपाशा, ऐसे करती हैं कमाई

Published : Jan 07, 2022, 09:19 AM IST

मुंबई। बिपाशा बसु (Bipasha Basu) 42 साल की हो गई हैं। 7 जनवरी, 1979 को नई दिल्ली में पैदा हुईं बिपाशा बसु 6 साल से फिल्मों में नजर नहीं आई हैं। बिपाशा आखिरी बार 2015 में आई फिल्म 'अलोन' में दिखी थीं। इसमें उनके साथ करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने काम किया था, जो बाद में उनके पति बने। बिपाशा के पास भले ही कई सालों से काम न हो, लेकिन शान-ओ-शौकत के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं। प्रॉपर्टी के मामले में बिपाशा अपने पति करण सिंह ग्रोवर से कहीं आगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिपाशा पति करण से 7 गुना ज्यादा अमीर हैं। ऐसे होती है बिपाशा की कमाई..

PREV
17
Bipasha Basu Birthday: 6 साल से नहीं मिली फिल्म, फिर भी पति से इतने गुना अमीर हैं बिपाशा, ऐसे करती हैं कमाई

सेलेब्रिटी नेटवर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक, बिपाशा (Bipasha Basu) की नेटवर्थ 15 मिलियन डॉलर यानी करीब 111 करोड़ रुपए है, जबकि उनकी तुलना में हसबैंड करण सिंह ग्रोवर की संपत्ति 2 मिलियन डॉलर यानी महज 15 करोड़ रुपए है। बिपाशा के पास फिलहाल भले ही फिल्में ना हों लेकिन उनके पास कई कंपनियों के विज्ञापन रहते हैं। 

27

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वो रिबॉक, एरिस्ट्रोकेट लगेज, फा डियोड्रेंट, गिली ज्वैलरी, कैडिला शुगर फ्री गोल्ड, हेड एंड शोल्डर शैंपू समेत कई कंपनियों के विज्ञापन कर चुकी हैं। इनसे उन्होंने मोटी रकम कमाई है। 

37

बिपाशा (Bipasha Basu) के पास मुंबई के पाश इलाके में दो घर हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है। इसके अलावा कोलकाता में भी उनका एक घर है। कार कलेक्शन की बात करें तो बिपाशा के पास ऑडी7, पोर्शे, फॉक्सवैगन बीटल जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। 

47

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) कई स्टेज शो भी करती हैं, जिसके लिए वो करीब 2 करोड़ रुपए प्रति शो चार्ज करती हैं। बिपाशा 40 से ज्यादा मैगजीन्स के कवर पेज पर भी नजर आ चुकी हैं। बिपाशा फिटनेस को लेकर काफी जागरूक रहती हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने 'लव योरसेल्फ ब्रेक फ्री' नाम से डीवीडी भी लॉन्च की थी। 

57

बिपाशा (Bipasha Basu) के पास भले ही अभी फिल्मों के ऑफर नहीं हैं लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब वो टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार थीं। बिपाशा एक फिल्म के 2 से 3 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिपाशा और उनके पति करण ग्रोवर फिल्म 'आदत' में साथ नजर आ सकते हैं।

67

सीरियल्स और फिल्मों के अलावा करण ने कई रियलिटी शो में काम करके भी अपनी संपत्ति बनाई है। करण ने फियर फैक्टर, आइडिया रॉक्स इंडिया और जरा नचके दिखा जैसे शोज में काम किया। इसके अलावा उन्होंने कुछ विज्ञापनों में भी काम किया। करण ने रूपा फ्रंटलाइन बनियान, क्लियरट्रिप डॉट काम और कजारिया टाइल्स जैसी कंपनियों के लिए विज्ञापन किए। 

77

करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के पास एक ऑडी7 कार के अलावा मुंबई के हाइराइज अपार्टमेंट में एक फ्लैट है। करण ने एमटीवी के शो 'कितनी मस्त है जिंदगी' से करियर की शुरुआत की। धीरे-धीरे करण ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और उनकी संपत्ति में भी इजाफा होता गया। बाद में करण ने 'दिल मिल गए' और जीटीवी के पॉपुलर शो 'कबूल है' में काम कर शोहरत बटोरी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण एक दिन के शूट के लिए 80 हजार रुपए तक लेते हैं।

ये भी पढ़ें
Somy Ali ने Salman Khan के पेरेंट्स को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया किस वजह से हुआ था ब्रेकअप

Bindiya Goswami Birthday: गोलमाल की एक्ट्रेस को आज भी है पति से इतनी बड़ी शिकायत, घर से भाग इनसे की दूसरी शादी

AR Rahman Birthday: पढ़ने में बेहद कमजोर ए आर रहमान करना चाहते थे सुसाइड, एक फकीर ने बदल दी जिंदगी

Bigg Boss 15: एक गेम ने खोल दी तेजस्वी प्रकाश की पोल, ब्रश करने और नहाने से दूर भागती हैं अदाकारा

Pawan Singh Birthday: कभी ऐसे दिखते थे पवन सिंह, अब लोग एक्टर को कहते हैं भोजपुरी फिल्मों का Salman Khan

इतने करोड़ की मालकिन हैं Pushpa की एक्ट्रेस Rashmika Mandanna, एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस

Recommended Stories