डेब्यू फिल्म बरसात के बाद बैक-टू-बैक बॉबी गुप्त, और प्यार हो गया, करीब, सोल्जर, दिल्लगी, अपने और यमला पगला दीवाना जैसी कई फिल्मों में नजर आए हैं। शुरुआती कुछ फिल्मों के बाद से ही बॉबी के काम को नापसंद किया जाने लगा और उन्हें फिल्मों में साइड रोल मिलने लगे।