PHOTOS: धर्मेन्द्र की गोद में मुस्कुराते दिखे बॉबी देओल, बचपन में पापा जैसी हेयरस्टाइल रखते थे धरम

Published : Jun 27, 2021, 06:05 PM IST

मुंबई। बॉबी देओल (bobby deol) की अपने पापा धर्मेन्द्र (Dharmendra) के साथ बचपन की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में बॉबी देओल मुश्किल से एक साल के भी नहीं हैं। बॉबी अपने पापा की गोद में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं पापा धर्मेन्द्र बड़े ही प्यार से बॉबी को निहारते दिख रहे हैं। वहीं एक अन्य फोटो में खुद बॉबी देओल अपने छोटे बेटे धरम के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो में बॉबी के जहां बड़े-बड़े बाल हैं, वहीं उनके बेटे धरम की हेयरस्टाइल भी बिल्कुल पापा की तरह नजर आ रही है। बता दें कि बचपन में भले ही बॉबी अपने पापा के बेहद करीब थे, लेकिन उनकी जिंदगी में एक ऐसा किस्सा घटा था, जिसके बाद वो अपने परिवार से बिल्कुल अलग-थलग हो गए थे। 

PREV
110
PHOTOS: धर्मेन्द्र की गोद में मुस्कुराते दिखे बॉबी देओल, बचपन में पापा जैसी हेयरस्टाइल रखते थे धरम

बॉबी ने एक इंटरव्यू में बताया था- 18 साल की उम्र में मैं पहली बार डिस्को गया था। उसके बाद मेरे अंदर एक विद्रोही ने जन्म ले लिया था। मैं सालों तक अपने पेरेंट्स की हर बात को टालता रहा। उनकी बातों को नजरअंदाज करता था। भले वो मुझे मेरे हित की बातें समझाते थे, फिर भी मैं जैसे अंधा हो चुका था और उनकी बातें न सुनने की मैंने ठान ली थी।

210

बॉबी ने इंटरव्यू में बताया था- यही वो वक्त था जब मेरे और पापा के संबंध सबसे खराब दौर से गुजरे थे। वो कभी मारते या डाटते नहीं थे। लेकिन उनकी आंखों में मेरे लिए चिंता दिखती थी। यह सब देखकर उन्हें दुख होता था, फिर भी मैं वही करता था जो मुझे पसंद था।

310

उन्होंने कहा था- हमें बचपन से अपने पापा के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिला। वो अक्सर शूट्स में बिजी रहते थे। इसके अलावा मेरे और पापा के बीच हमेशा एक गैप बना रहा। इसका नतीजा यह हुआ कि मैं उनसे अपनी कई बातें शेयर नहीं कर पाता था। लेकिन जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ, पापा की बातों को समझने लगा।

410

बॉबी के मुताबिक, पापा हमेशा से बहुत बिजी रहे। उन्होंने अपने और बच्चों के बीच हमेशा एक गैप रखा। उस समय यह सब बुरा लगता था, लेकिन आज समझता हूं कि यदि पापा ने उस समय काम न किया होता, तो हम इतनी आलीशान जिंदगी नहीं जी पाते। उनकी मेहनत का फल है कि आज हम बंगलो में रहते हैं। आराम की जिंदगी जीते हैं।

510

शायद कम ही लोग जानते होंगे कि बॉबी देओल 1977 में रिलीज हुई पापा धर्मेन्द्र की फिल्म (धरमवीर) में काम कर चुके हैं। इस फिल्म से उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में बॉबी ने यंग धर्मेन्द्र का रोल निभाया था। उस वक्त उनकी उम्र महज 8 साल थी।

610

बॉबी देओल ने फिल्में जरूर कीं, लेकिन सनी देओल और धर्मेंद्र वाला जादू मिसिंग रहा। इसकी एक वजह ये रही कि सनी और धर्मेंद्र की तरह बॉबी की बुलंद आवाज नही हैं। बचपन में बॉबी देओल अपनी पतली आवाज की वजह से परेशान रहते थे। कई लोग उन्हें 'बहन जी' कहकर चिढ़ाते थे। खुद बॉबी ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बताया है।
 

710

बॉबी ने कहा था कि 'जब वो छोटे थे, तब उनकी आवाज काफी पतली थी। जब भी वो फोन उठाते थे तो लोगों को लगता था कि कोई लड़की बात कर रही है। वैसे, जिस वजह से बॉबी का मजाक बनाया जाता, उसी को हथियार बना एक्टर ने कई बार मस्ती की है। खुद बॉबी ने बताया था कि बचपन में वो किसी को भी फोन मिला लड़की की आवाज में बात किया करते थे।

810

डेब्यू फिल्म बरसात के बाद बैक-टू-बैक बॉबी गुप्त, और प्यार हो गया, करीब, सोल्जर, दिल्लगी, अपने और यमला पगला दीवाना जैसी कई फिल्मों में नजर आए हैं। शुरुआती कुछ फिल्मों के बाद से ही बॉबी के काम को नापसंद किया जाने लगा और उन्हें फिल्मों में साइड रोल मिलने लगे।

910

एक इंटरव्यू में बॉबी ने बताया था कि सलमान खान ने उन्हें कमबैक करने में मदद की थी। वो सलमान खान से सीसीएल (सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग) के दौरान मिले थे। वहां सलमान ने उनसे कहा कि दाढ़ी क्यों बढ़ाई है, हर किसी की जिंदगी में मुश्किल समय आता है, लेकिन इससे हार मानकर गिव अप नहीं करना चाहिए। इसके बाद सलमान ने बॉबी को कॉल किया और उन्हें रेस 3 फिल्म का ऑफर मिल गया।

1010

2018 में रिलीज हुई फिल्म रेस 3 एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद वे यमला पगला दीवाना फिर से और हाउसफुल 4 में नजर आए। लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद बॉबी को ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा मिला। बॉबी के लिए 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज आश्रम फायदे का सौदा साबित हुई। इस वेब सीरीज में वो लीड रोल में थे। वेब सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

Recommended Stories