वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह ‘अटैक’, ‘मई डे’, ‘थैंक गॉड’, ‘डॉक्टर जी’, और ‘मिशन सिंड्रेला’ कर रही हैं. इन फिल्मों में कुछ की शूटिंग हो गई है तो कुछ की जारी है। उन्होंने डॉक्टर जी का एक तस्वीर भी जारी किया है जिसमें वो आयुष्मान खुराने के साथ नजर आ रही हैं।