दरअसल, जुलाई 2017 में लंबी बीमारी के बाद सेलिना के पिता कर्नल वीके जेटली का निधन हो गया। इसके बाद सितंबर, 2017 में हार्ट प्रॉब्लम के चलते उनके नवजात जुड़वां बेटों में से एक शमशेर की मौत हो गई। शमशेर की मौत के गम से सेलिना अभी उबरी भी नहीं थीं कि 9 महीने बाद जून, 2018 में कैंसर के चलते उनकी मां ने दम तोड़ दिया।