- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 2 बाइक पर सवार हो Ajay Devgn ने मारी थी बॉलीवुड एंट्री, देखें 30 साल में कितना बदला Kajol के पति का लुक
2 बाइक पर सवार हो Ajay Devgn ने मारी थी बॉलीवुड एंट्री, देखें 30 साल में कितना बदला Kajol के पति का लुक
- FB
- TW
- Linkdin
अजय देवगन ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपने 30 सालों के सफर पर बात की। उन्होंने कहा- बॉलीवुड में 30 सालों तक टिके रहना बड़ी बात है। किसी भी फील्ड में तीन दशकों तक टिके रहने के लिए लगातार डेवलपमेंट की जरूरत होती है।
उन्होंने इंटरव्यू में बताया- खुद को बनाए रखने के लिए सिर्फ उम्र ही नहीं बल्कि अपने क्राफ्ट के लिए भी जरूरी होता है। साथ काम करने वाले सहयोगी और फिल्ममेकर से सीखने की भी जरूरत है। यह कभी न खत्म होने वाला प्रोसेस है।
आपको बता दें कि अजय देवगन के पिता वीरू देवगन उन्हें स्टार बनना चाहते थे। अजय ने बताया- मुझे बस उनके सपनों पर फोकस करना था। मैं बस वो करता गया जो मुझे करने के लिए कहा गया। फूल और कांटे जब हिट हुई थी तो मैं स्टारडम के लिए प्रेरित हुआ।
शायद कम ही लोग जानते हैं कि अजय देवगन से पहले फूल और कांटे अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी। अक्षय ने फिल्म के लिए रिहर्सल भी करना शुरू कर दी थी। जिस दिन सुबह उन्हें शूटिंग पर जाना तो रात में उन्हें फोन कर वहां आने के लिए मना कर दिया गया था। इसकी वजह थी कि फिल्म अजय को दे दी गई थी।
बता दें कि अजय देवगन जब फिल्मों में आए थे वे काफी दुबले-पतले थे। लेकिन वक्त के साथ उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया। आज की बात करें तो वे खुद को फिट रखने के लिए रेग्युलर वर्कआउट करते हैं।
1991 में फूल और कांटे से लेकर 2020 में तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर तक के सफर में अजय देवगन ने 100 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है। वे दो राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए गए और कई उपलब्धियां अपने नाम कीं।
बता दें कि बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म यू, मी और हम के लिए भी उन्हें खूब वाहवाही मिली। 2000 में उन्होंने अजय देवगन फिल्म्स नाम से अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की और सन ऑफ सरदार, ऑल द बेस्ट, शिवाय व तान्हाजी सहित कई हिट फिल्में प्रोड्यूस कीं।
अजय देवगन ने उन्होंने एनवाईवीएफएक्सवाला नाम से अपने वीएफएक्स डिवीजन की भी शुरुआत की, जिसका असर बाजिराव मस्तानी, सिंबा, शिवाय, दंगल, तान्हाजी और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों में दिखा। उन्होंने उत्तर भारत के कई हिस्सों में एनवाई सिनेमाज नाम से सिनेमा हॉल चेन खोले।
24 फरवरी, 1999 को अजय देवगन ने काजोल से शादी की थी। कपल के दो बच्चे है बेटी न्यासा और बेटा युग। शादी के बाद काजोल ने फिल्मों में आना कम कर दिया था। वहीं, अजय की बात करें तो उनकी कई फिल्में आने वाले समय में रिलीज होगी।
अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे बाहुबली डायरेक्टर राजामौली के डायरेक्शन में बनी आरआरआर में नजर आएंगे। इसके अलावा वे गंगूबाई काठियावाड़ी, मई डे, मैदान, थैंक गॉड में भी नजर आएंगे। अजय देवगन की दृष्यम 2 भी फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है।
ये भी पढ़ें -
Saroj Khan Birth Anniversary: कम उम्र में इस शख्स से की थी शादी, जिसे अपना सबकुछ दिया वो ही निकला धोखेबाज
Anushka Rajan संग फेरे लेने के बाद ऐसा था Aditya Seal का हाल, ये देख हंसी नहीं रोक पाई दुल्हनिया
पति-बेटी को घर पर छोड़ बेटे संग घूमती नजर आई Shilpa Shetty, इधर कार में मुंह छुपाता दिखा ये खिलाड़ी
नाइटी पहनकर सड़क पर घूमती दिखी Kareena Kapoor, खुले बाल और इस हालत में देख लोगों ने लगाई क्लास