बदलते दौर में रेखा ने भी अपनी छवि को बदला। कई बोल्ड मूवी कर चुकी रेखा ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ में अक्षय कुमार के साथ नजर आई तो हर किसी की नजर इन पर थम गई। रेखा और अक्षय कुमार के बीच उम्र का अंतर काफी था। बावजूद दोनों का रोमांस लोगों को रोमांचित करते दिखाई दिया। इनके बीच कुछ इंटीमेट सीन भी फिल्माए गए थें।