आमिर-अक्षय-रणबीर की वजह से हुआ 2000 करोड़ का घाटा, 273 दिन में BOX OFFICE पर ये 14 फिल्में ढेर

एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल का 10 महीना शुरू हो गया है और बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का हाल अभी भी नहीं सुधरा है। अभी भी ऐसी कोई फिल्म नहीं है, जिनसे धुरंधर तरीके से कमाई हो। पिछले महीने रिलीज हुई ब्रह्मास्त्र ने जरूर अच्छा बिजनेस किया था, जिसके बाद आई फिल्म विक्रम वेधा, चुप, धोखा सभी फ्लॉप साबित हुई। पिछले 273 दिनों की बात करें तो गंगूबाई काठियावाड़ी, द कश्मीर फाइन्स, भूल भुलैया 2, जुग जुग जियो और ब्रह्मास्त्र के अलावा कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पाई। इस साल आमिर खान (Aamir Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर  रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), शाहिद कपूर (Shahid Kapoo), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), अजय देवगन (Ajay Devgn) जैसे सुपरस्टार्स तक सुपरफ्लॉप साबित हुए। रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार्स की बिग बजट फिल्में फ्लॉप होने के कारण पिछले 9 महीनों में इंडस्ट्री को करीब 2000 करोड़ का घाटा झेलना पड़ा। नीचे पढ़ें किन भारी-भरकम बजट वाली फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों को तरसी और कितने करोड़ का हुआ मेकर्स को नुकसान...

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2022 11:04 PM
114
आमिर-अक्षय-रणबीर की वजह से हुआ 2000 करोड़ का घाटा, 273 दिन में  BOX OFFICE पर  ये 14 फिल्में ढेर

बात सबसे पहले सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा की करते है। 175 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म ने अपनी रिलीज के 7 दिन में महज 58 करोड़ रुपए की कमाई की। अभी तक आंकड़ों को हिसाब से मेकर्स को 117 करोड़ का घाटा हो रहा है। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि जिस रफ्तार से फिल्म की कमाई को रही है, उसका 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना मुश्किल है।

214

इस साल मार्च में आई अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 180 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 73 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म से मेकर्स को 72 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा। फिल्म के हालात इतने खराब थे कि इसे दर्शक तक नसीब नहीं हुए थे।

314

अप्रैल में आई जॉन अब्राहम और जैकलीन फार्नांडिज की फिल्म अटैक 1 को भारी नुकसान झेलना पड़ा। फिल्म को 80 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर महज 22 करोड़ का ही बिजनेस किया। मेकर्स को करीब 58 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। 

414

अप्रैल में ही आई शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी को भी दर्शक नसीब नहीं हुए। फिल्म की रिलीज को कई बार टाला गया और जब से रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म को 80 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था और इसनें 27 करोड़ रुपए की ही कमाई की। मेकर्स को करीब 53 करोड़ का घाटा हुआ।

514

अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म रनवे 34 भी अप्रैल में ही रिलीज हुई। 55 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को 22 करोड़ का घाटा झेलना पड़ा। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म सिनेमाघरों में ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई।

614

टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म हीरोपंती 2 भी उसी दिन रिलीज हुई जिस दिन रनवे 34 रिलीज हुई थी। 70 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने अपनी लागत की आधी कमाई यानी 35 करोड़ रुपए कमाए और 35 करोड़ का मेकर्स को फटका लगा। 

714

मोस्ट अवेटेड फिल्म जयेशभाई जोरदार मई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में रणवीर सिंह और शालिनी पांडे लीड रोल में थे। पुराने कॉन्सेप्ट को नई तरीके से दर्शकों के सामने करने के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस कमाल नहीं दिखा पाई। 80 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने सिर्फ 26 करोड़ ही कमाए। मेकर्स को 60 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। 

814

मई में आई कंनाट रनोट की फिल्म धाकड़ का बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा बुरा हाल रहा। 85 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने सिर्फ 4 करोड़ रुपए ही कमाए। मेकर्स को 81 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। फिल्म को हफ्तेभर में ही सिनेमाघरों से हटाना पड़ा। 

914

जून में आई अक्षय कुमार, संजय दत्त और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से मेकर्स को बहुत ज्यादा उम्मीदें थी, लेकिन सारी उम्मीदों पर पान फिर गया। 300 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने सिर्फ 90 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म फ्लॉप होने की वजह से मेकर्स को 201 करोड़ रुपए का घाटा हुआ।

1014

जुलाई में आई रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म शमशेरा का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। फिल्म को रिलीज वाली दिन ही फ्लॉप घोषित कर दिया गया। 150 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 64 करोड़ का बिजनेस किया और मेकर्स को 86 करोड़ का घाटा झेलना पड़ा। 

1114

जुलाई में रिलीज हुई फिल्म एक विलेन रिटर्न्स बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहम की फिल्म को 80 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। फिल्म ने63 करोड़ रुपए कमाए और मेकर्स को 17 करोड़ का घाटा उठाना पड़ा। 

1214

इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा। फिल्म का जमकर बायकॉट किया गया और कईयों ने लोगों को फिल्म नहीं देखने तक की सलाह दे डाली थी। अगस्त में आई फिल्म को 180 करोड़ में बनाया गया था और इसने 57 करोड़ रुपए कमाए। मेतर्स 123 करोड़ का फटका लगा। 

1314

अगस्त में ही आई अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म रक्षा बंधन भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। 70 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 59 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। मेकर्स को 11 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा। 

1414

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म लाइगर भी बुरी तरह के फ्लॉप साबित हुई। 175 करोड़ के बजट में फिल्म ने महज 18 करोड़ की कमाई की। मेकर्स को 157 करोड़ का घाटा हुआ। फिल्म में अनन्या पांडे लीड एक्ट्रेस थी। 

 

ये भी पढ़ें
मौत वाले दिन रिलीज हुई अरुण बाली की आखिरी फिल्म, 33 साल पहले एक्टिंग की दुनिया में रखा था कदम

1500 करोड़ की ये फिल्म आ रही BOX OFFICE पर मचाने गदर, कहीं फिर ना बिगड़ जाए अक्षय-अजय का गणित

अक्षय कुमार की तरह प्रभास ने भी खेला माइंड गेम, BOX OFFICE पर धमाल करने आ रही 1400 Cr की ये मूवीज

जरा सी चूक ने बैठा दिया Adipurush का बट्ठा, टीजर मचा रहा बवाल, क्या आपको दिखीं ये 10 गलतियां

500 Cr की फिल्म में राम बनने अकेले प्रभास ने वसूली इतनी मोटी रकम, सैफ-कृति सेनन को मिले बस इतने

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos