जब सलमान से पैसों का पूछा तो उसने कहा- गाली मत दे यार :
सलमान और मेरा रिश्ता बहुत पुराना है। मैंने अपने करियर की शुरुआत सलमान के साथ फिल्म 'पत्थर के फूल' से की थी। उसी दौरान हमारी दोस्ती हुई। वह मुझे चिढ़ाता भी, मजाक भी करता था। हालांकि, 'अंदाज अपना-अपना' के बाद हमने कोई फिल्म साथ में नहीं की, लेकिन एक-दूसरे से मिलते जरूर रहे हैं। वक्त गुजरता गया। सलमान दिन-ब-दिन हिट होते गए और मैं फिल्में कम करती गई। एक समय वह भी आया, जब मैंने बतौर प्रोड्यूसर फिल्म 'स्टंप्ड' बनाई। इस फिल्म में एक डांस नंबर था, जो मुझे इंडस्ट्री के किसी जाने-माने हीरो से करवाना था। मेरी फिल्म का बजट ज्यादा नहीं था, इसलिए किसी टॉप हीरो को ज्यादा पैसे भी नहीं दे सकती थी। लिहाजा, इंडस्ट्री में अपने दोस्तों में शुमार कई एक्टर्स से बात की, लेकिन सभी ने कोई न कोई बहाना बना दिया। फाइनली, मैं सलमान के पास पहुंची। उसने बिना कोई सवाल-जवाब किए डांस नंबर करने के लिए हामी भर दी। उसने पूछा, 'शूटिंग कब करनी है और मुझे सेट पर कब आना है?' जब मैंने उससे पैसे की बात की तो उसने कहा कि मैं इसकी चिंता न करूं। इसके बाद फिल्मसिटी में सेट लगवाया गया। सलमान टाइम पर पहुंच गया और दो दिन के अंदर शूटिंग पूरी कर ली। शूटिंग के बाद मैंने सलमान से फिर पैसों के बारे में पूछा तो उसने कहा, 'गाली मत दे यार। मैं तुझसे पैसे लूंगा। प्लीज ऐसी बात मत कर।" उसका यह अंदाज आज भी मुझे इमोशनल कर देता है। असल दोस्त क्या होता है और दोस्ती के मायने क्या होते हैं...यह मैंने सलमान जैसा दोस्त पाने के बाद ही जाना।"