मुंबई। कोरोना वायरस (Covid) की दूसरी लहर पूरे देश में कहर बरपा रही है। आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं। बॉलीवुड में सबसे पहले कोरोना संक्रमित सेलेब्रिटी की बात करें तो वो सिंगर कनिका कपूर थीं। उसके बाद से अब तक कई सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि इन सभी सेलेब्स ने कोरोना को मात दी है। बीमारी के दौरान जहां कुछ सेलेब्स को हॉस्पिटलाइज्ड होना पड़ा, वहीं ज्यादातर होम आइसोलेशन में रहकर ही बीमारी को हराने में कामयाब रहे। इस पैकेज में हम बता रहे हैं बॉलीवुड के ऐसे ही सेलेब्स के बारे में, जिन्होंने कोरोना से जीत ली जंग।