रूसो ब्रदर्स के लिए होस्ट की गई पार्टी में सेलेब्स संग पहुंचा यह स्टार किड, जानिए और कौन से सेलेब आए नजर

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'एवेंजर्स: एंडगेम' फेम हॉलीवुड डायरेक्टर्स रूसो ब्रदर्स इन दिनों इंडिया में हैं। वे यहां अपनी अगली फिल्म 'द ग्रे मैन' के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं। इस फिल्म में इंडियन एक्टर धनुष भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। हाल ही में रूसो ब्रदर्स और उनकी फैमिली के लिए बॉलीवुड ने एक पार्टी होस्ट की। फिल्ममेकर रितेश सिद्धवानी के घर हुई इस पार्टी में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा से लेकर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत तक शामिल हुए। वहीं तमाम सितारों के बीच इस पार्टी में शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान भी नजर आए। पार्टी में आर्यन के अलावा उनकी मां गौरी खान भी मौजूद थीं पर दोनों यहां अलग-अलग पहुंचे। इन तस्वीरों में जानिए और कौन से बॉलीवुड सेलेब्स इस पार्टी को अटैंड करने पहुंचे...

Akash Khare | Published : Jul 23, 2022 1:45 PM IST / Updated: Jul 23 2022, 08:39 PM IST
110
रूसो ब्रदर्स के लिए होस्ट की गई पार्टी में सेलेब्स संग पहुंचा यह स्टार किड, जानिए और कौन से सेलेब आए नजर

सुपरस्टार धनुष बीते कुछ वक्त से मुंबई में ही हैं। पहले उन्होंने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए  'द ग्रे मैन' की स्क्रीनिंग होस्ट की थी और अब यह पार्टी होस्ट की है। बता दें कि यह पार्टी फिल्ममेकर रितेश सिद्धवानी के घर पर होस्ट की गई।

210

पार्टी में धनुष के साथ सारा अली खान भी पहुंचीं। दोनों ने मुस्कुराते हुए फोटोग्राफर्स को नमस्ते करते हुए तस्वीरें खिंचवाईं। जहां धनुष ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जींस में हैंडसम लगे, वहीं सारा ब्लैक टॉप और ब्राउन मिनी स्कर्ट में खूबसूरत दिख रही थीं। बता दें दोनों पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'अतरंगी रे' में साथ काम कर चुके हैं।

310

पार्टीज में बेहद कम नजर आने वाले बॉलीवुड के क्यूट कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भी इस पार्टी में पहुंचे। इस दौरान यह कपल कैजुअल लुक में नजर आया।

410

रूसो ब्रदर्स की इस वेलकम पार्टी में मलाइका अरोड़ा अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ पहुंची थीं। ब्लैक और पर्पल रंग की ड्रेस में मलाइका हमेशा की तरह काफी ग्लैमरस दिख रही थीं। अर्जुन कैजुअल लुक में नजर आए।

510

पार्टी में अनन्या पांडे भी पहुंचीं जो इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन में बिजी हैं। वे रेड और व्हाइट चेकर्ड को-ऑर्ड सेट में बेहद खूबसूरत नजर आईं। उनके अलावा साउथ की एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने भी ऑफ शोल्डर वन पीस में यहां शिरकत दी।

610

'धड़क' फेम एक्टर ईशान खट्टर भी यहां ग्रे टी-शर्ट और पैंट के साथ अपने कैजुअल लुक में नजर आए। उनके अलावा रवीना टंडन भी पार्टी में ब्लैक आउटफिट्स में पहुंचीं।

710

इस मौके पर आमिर खान की पत्नी किरण राव भी नजर आईं। वे रितेश की खास दोस्तों में से एक हैं। वहीं 'लव स्टोरी 2050' फेम एक्टर हरमन बावेजा भी इस मौके पर दिखाई दिए। वे बिल्कुल ही पहचान में नहीं आ रहे थे।

810

अनिल कपूर के छोटे भाई और शनाया कपूर के पिता संजय कपूर भी पत्नी महीप कपूर के साथ इस पार्टी में शामिल होने पहुंचे। दोनों ने कूल प्रिंटेड आउटफिट्स कैरी किए।

910

सितारों से सजी इस पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने भी शिरकत की। वे रैप-अराउंड ड्रेस में पहुंची थीं, जिसके साथ उन्होंने ब्लैक हील्स पेयर कीं।

1010
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos