PHOTOS: शिल्पा शेट्टी से अक्षय कुमार तक, 90 के दशक में डेब्यू के वक्त ऐसे दिखते थे ये 10 सेलेब्रिटी

Published : May 14, 2021, 08:50 AM IST

मुंबई। बॉलीवुड में आज के दौर में कई कामयाब एक्टर और एक्ट्रेसेस ऐसे हैं, जिन्होंने 90 के दशक में करियर की शुरुआत की थी। इनमें तीनों खान से लेकर आज के समय में सबसे बिजी एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तक शामिल हैं। वैसे, सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि कई हीरोइंस ने भी उसी दौर में करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक इन स्टार्स के लुक में काफी बदलाव आ चुका है। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं, 90 के दशक में बॉलीवुड डेब्यू करने वाले सेलेब्रिटी के डेब्यू लुक को।

PREV
110
PHOTOS: शिल्पा शेट्टी से अक्षय कुमार तक, 90 के दशक में डेब्यू के वक्त ऐसे दिखते थे ये 10 सेलेब्रिटी

शिल्पा शेट्टी के लुक में बाजीगर से अब तक काफी चेंज आ चुका है। इस फिल्म में उनके साथ काजोल और शाहरुख खान थे। फिल्म में शिल्पा ने काजोल की बहन का रोल निभाया था।

210

अक्षय कुमार ने 1991 में फिल्म 'सौगंध' से फिल्मों में कदम रखा था। इस फिल्म में उनकी एक्ट्रेस शांतिप्रिया थीं। तब से लेकर अब तक अक्षय के लुक में काफी चेंज आ चुका है। आज के वक्त में अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर हैं। वो जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी, अतरंगी रे, बेलबॉटम, पृथ्वीराज और बच्चन पांडे में नजर आएंगे। 

310

आमिर खान ने करियर की शुरुआत 1988 में की थी। आमिर, करियर के मामले में सलमान खान से एक साल सीनियर हैं। आमिर ने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में आमिर ने लंबे बाल रखे थे। अब इनके लुक में काफी अंतर आ चुका है। फिल्म में आमिर की हीरोइन जूही चावला थीं। 

410

काजोल ने फिल्म बेखुदी से डेब्यू किया था। इसमें उनके हीरो कमल सदाना थे। हालांकि, ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन काजोल के काम को पसंद किया गया था। डेब्यू फिल्म से लेकर अब तक काजोल का लुक काफी बदल चुका है। 

510

अजय देवगन ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में फिल्म 'फूल और कांटे' से की थी। उस फिल्म में और आज की फिल्मों में अजय देवगन का लुक काफी बदल चुका है। इस फिल्म में उनकी हीरोइन मधु थीं। अजय देवगन जल्द ही एक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगे। 

610

रवीना टंडन ने सलमान खान के साथ फिल्म पत्थर के फूल से डेब्यू किया था। इस फिल्म के सारे गाने सुपरहिट हुए थे। वैसे, अब रवीना के लुक की बात करें तो उसमें काफी चेंज आ चुका है। 

710

शाहरुख खान ने 1992 में फिल्म 'दीवाना' से डेब्यू किया था। हालांकि शाहरुख की पहली साइन की गई फिल्म चमत्कार थी, लेकिन रिलीज पहले दीवाना हुई। डेब्यू फिल्म में शाहरुख के लुक और अब उनके लुक को देखें तो काफी बदल चुका है। शाहरुख जल्द ही फिल्म पठान में नजर आएंगे। 

810

माधुरी दीक्षित ने 36 साल पहले फिल्म अबोध से डेब्यू किया था। इस फिल्म में माधुरी के साथ तापस पॉल थे। वैसे, तब से अब तक माधुरी दीक्षित के लुक में काफी बदलाव आ चुका है। 

910

सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर लीड एक्टर 1989 में आई 'मैंने प्यार किया' से डेब्यू किया था। वैसे उनकी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी थी। उस समय सलमान खान काफी दुबले-पतले थे और उनके बाल बड़े-बड़े थे। हालांकि अब सलमान को उनकी फिट बॉडी के लिए जाना जाता है। 
 

1010

सैफ अली खान ने फिल्म 'परंपरा' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। यह मूवी साल 1993 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रवीना टंडन, राम्या कृष्णन और अश्विनी भावे थीं। परंपरा से लेकर अब तक सैफ के लुक में काफी चेंज आ चुका है। सैफ जल्द ही फिल्म आदिपुरुष में लंकेश के रोल में नजर आएंगे। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories