अमिताभ से लेकर सलमान तक बॉलीवुड सुपस्टार्स को साउथ का सहारा: कोई करेगा एक्शन तो कोई करेगा प्लेबैक सिंगिंग

एंटरटेनमेंट डेस्क. पहले 'पुष्पा' (Pushpa), फिर 'आरआरआर' (RRR) और फिर 'केजीएफ 2' (KGF 2) । बीते एक साल में रिलीज हुईं साउथ की इन तीनों फिल्मों ने इस दौरान रिलीज हुईं बॉलीवुड की किसी भी फिल्म से ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है। हालांकि इस बीच 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files), 'गंगूबाई काठियावाडी' (Gangubai Kathiawadi) और अब 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiya 2) जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है पर देखा जाए तो इस दौरान रिलीज हुईं अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgn), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जैसे कई बड़े कलाकारों की फिल्में फ्लॉप रहीं। अब आने वाले वक्त में शाहरुख खान (Shahrukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) जैसे बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स अपनी फिल्में हिट करने के लिए साउथ के कलाकारों का सहारा लेने जा रहे हैं। जानिए आने वाले वक्त कौन किसके साथ काम करने जा रहा है...

Akash Khare | Published : Jun 29, 2022 5:32 AM IST
15
अमिताभ से लेकर सलमान तक बॉलीवुड सुपस्टार्स को साउथ का सहारा: कोई करेगा एक्शन तो कोई करेगा प्लेबैक सिंगिंग

1. अमिताभ बच्चन: प्रभास और रश्मिका के साथ आएंगे नजर, पहली बार साउथ की फिल्म में गाना भी गाएंगे
बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों फिल्म 'गुड बाय' की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें 'पुष्पा' (Pushpa) फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) उनकी बेटी के रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा वे 'प्रोजेक्ट के' पर भी जुटे हुए हैं जिसमें वे 'बाहुबली' (Bahubali) फेम सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ काम कर रहे हैं। इस साइंस फिक्शन फिल्म को साउथ के डायरेक्टर नाग अश्चिन डायरेक्ट कर रहे हैं। यह तेलुगु और हिंदी में एक साथ शूट हो रही है। इस फिल्म के जरिए दीपिका पादुकोण भी तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में हैदराबाद से बच्चन साहब की प्रभास, नानी, दुलकर सलमान, राघवेंद्र राव, प्रशांत नील और नाग अश्विन के साथ एक तस्वीर भी सामने आई है जो वायरल है। इन सबके अलावा बिग बी कन्नड़ फिल्म 'बटरफ्लाई' से भी बतौर प्लेबैक सिंगर जुड़े हैं। यह पहला मौका है जब वे किसी साउथ की फिल्म में गाना गाने जा रहे हैं। बता दें कि 'बटरफ्लाई' कंगना रनोट (Kangna Ranaut) स्टारर 'क्वीन' की रीमेक है।

25

2. सलमान खान: साउथ में करेंगे डेब्यू, अगली हिंदी फिल्म का म्यूजिक देंगे 'केजीएफ 2' फेम रवि बसरूर
सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' (भाईजान) की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए वे साउथ के म्यूजिशियंस की मदद ले रहे हैं। सलमान ने अपनी इस फिल्म के म्यूजिक के लिए पहले 'पुष्पा' के म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद को फाइनल किया था। अब सुनने में आ रह है कि उन्होंने देवी श्री प्रसाद को रिप्लेस कर 'केजीएफ 2' (KGF 2) फेम म्यूजिक कंपोजर रवि बसरूर को फाइनल कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ सलमान साउथ में डेब्यू भी करने जा रहे हैं। वे चिरंजीवी (Chiranjeevi) के साथ उनकी अगली फिल्म 'गॉडफादर' में नजर आएंगे। फिल्म को चिरंजीवी के बेटे रामचरण को-प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में सलमान खान एक छोटे मगर अहम रोल में दिखाई देंगे। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई मोहनलाल (Mohanlal) स्टारर मलयालम फिल्म 'लूसिफर' की रीमेक है। 

35

3. शाहरुख खान: साउथ के निर्देशक एटली कुमार की मदद से बनेगे 'जवान' 
2018 में रिलीज हुई 'जीरो' के बाद से अब तक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। अब वे 'रॉकेट्री' (Rocketry), 'ब्रह्मास्त्र' (Brahamstra) और 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) जैसी फिल्मों में कैमियो रोल करते नजर आएंगे। इसके अलावा वे यशराज फिल्म्स की  'पठान' (Pathaan) और राजकुमार हिरानी की 'डंकी' (Dunki) की भी शूटिंग कर रहे हैं। इन सबके बीच वे साउथ के डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) के साथ काम करने जा रहे हैं। उनकी इस एक्शन फिल्म का नाम 'जवान' (Jawan) है, जो 2 जून 2023 में रिलीज होगी। हाल ही में इसका टीजर और पोस्टर भी रिलीज किया है। 5 भाषाओं में रिलीज होने जा रही इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट नयनतारा (Nayanthara) और प्रियामणि (Priyamani) जैसी एक्ट्रेसेस नजर आएंगी।

45

4. आमिर खान: 'लाल सिंह चड्ढा' में नागा के बाद अब मोहनलाल संग कर सकते हैं काम
इन दिनों आमिर खान (Aamir Khan) का भी इंट्रेस्ट साउथ इंडस्ट्री में बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। अपनी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में वे सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) के बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ नजर आएंगे। नागा से पहले फिल्म में यह रोल विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) को ऑफर किया गया था पर वहां बात नहीं बन पाई। अब सुनने में रहा है कि आमिर मलयाली सुपरस्टार मोहनलाल के साथ किसी फिल्म में नजर आ सकते हैं। कुछ दिन पहले दोनों की साथ में एक तस्वीर वायरल हुई थी। इसके अलावा आमिर इन दिनों हैदराबाद में ही हैं इसलिए उन्हें लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

55

5. अजय और अक्षय को रीमेक का सहारा
हाल ही में साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' में नजर आए अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अनाउंस किया है कि वे 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'कैथी' (Kaithi) के ऑफिशियल रीमेक 'भोला' में नजर आएंगे। इन दिनों वे इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं जो कि अगले साल 30 मार्च को रिलीज होगी। वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी इन दिनों राधिका मदान (Radhika Madan) और परेश रावल के साथ तमिल फिल्म 'सोरारई पोटरु' के रीमेक पर काम कर रहे हैं। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार सूर्या (Suriya) भी कैमियो रोल में नजर आएंगे। इन सबके अलावा रणबीर कपूर भी  'ब्रह्मास्त्र' में नागार्जुन को लेकर आए हैं। 

और पढ़ें...
शाहरुख खान की फिल्मों के राइट्स खरीदने OTT मालिक में छिड़ी जंग, करोड़ों का दांव लगाने को हैं तैयार

अजय देवगन और विकी कौशल से अक्षय कुमार ने छीना यह रोल, अगले महीने परिणीति चोपड़ा संग शुरू करेंगे शूटिंग

तो क्या अब बालिका वधू भी कर रही हॉरर फिल्म, इस मूवी से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही अविका गौर
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos