पहली ही फिल्म में किया रेप सीन तो एक्टर के घरवालों ने बेइज्जत कर निकाला था घर से, करना पड़ा था ये काम

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर विलेन रहे रंजीत (Ranjeet) हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में पहुंचे। रंजीत के साथ रविवार को आने वाले इस एपिसोड में गुलशन ग्रोवर और एक्ट्रेस बिंदू भी नजर आएंगी। शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कपिल से बातचीत के दौरान रंजीत ने खुलासा करते हुए बताया कि अपनी पहली ही फिल्म 'शर्मीली' में विलेन का रोल निभाने की वजह से उनके घरवालों ने एक्टर को घर से बाहर निकाल दिया था। बता दें कि रंजीत आखिरी बार फिल्म 'हाउसफुल 4' में नजर आए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2021 8:47 PM / Updated: Jan 23 2021, 12:39 PM IST
19
पहली ही फिल्म में किया रेप सीन तो एक्टर के घरवालों ने बेइज्जत कर निकाला था घर से, करना पड़ा था ये काम

कपिल के शो में रंजीत ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा- जब मेरी फिल्म 'शर्मीली' आई तो मुझे घर से निकाल दिया गया था। इस पर कपिल ने उनसे पूछा क्यों? तो रंजीत ने जवाब देते हुए कहा- फिल्म के एक सीन में मैंने राखी के बाल खींचे, कपड़े फाड़ने की कोशिश की थी। इस रेप सीन को देखने के बाद घरवाले मुझसे बेहद नाराज थे। 
 

29

रंजीत ने आगे कहा- मेरे घरवालों ने मुझे ताना मारते हुए कहा कि ये भी कोई काम है? किसी मेजर, एयरफोर्स ऑफिसर या डॉक्टर का रोल प्ले करो। बाप की नाक कटवा दी है। अपना कौन सा मुंह लेकर अमृतसर जाएगा।

39

इससे पहल भी एक इंटरव्यू में रंजीत ने बताया था कि मेरी मां ने कहा था दफा हो जाओ। लड़कियों के कपड़े फाड़ना, इज्जत लूटना..क्या यही सब करते हो? तब रंजीत को अपने साथ 'शर्मीली' फिल्म की को-स्टार राखी को लेकर घर जाना पड़ा था। इसके बाद राखी ने उन्हें समझाया कि वो तो सिर्फ एक्टिंग थी। इससे रंजीत के घरवाले और भी भड़क गए थे। 

49

रंजीत के मुताबिक, तब उनकी मां ने कहा था तुमने इतनी नाजुक और खूबसूरत लड़की के साथ बदतमीजी की। तुम्हें तो डूबकर मर जाना चाहिए। हालांकि बाद में रंजीत की मां और घरवाले समझ गए कि वह सिर्फ फिल्म का हिस्सा और एक्टिंग है। बता दें कि रंजीत ने अपने एक्टिंग करियर में 300 से ज्यादा रेप सीन किए हैं। 

59

बता दें कि रंजीत एक्टर नहीं बल्कि एयर फोर्स में नौकरी करना चाहते थे। नेशनल डिफेंस अकादमी में ट्रेनिंग के वक्त उन्हें ट्रेनर की बेटी से प्यार हो गया और वो वहां से निकाल दिए गए। एक दोस्त के कहने पर फिल्म इंडस्ट्री में आए। काफी मेहनत के बाद उन्हें फिल्म शर्मीली में काम मिला और इसी का रेप सीन काफी चर्चा में रहा था।
 

69

रंजीत के मुताबिक, अब तक मेरा सबसे कठिन रेप सीन था, रीना रॉय के साथ, जोकि फिल्म 'डाकू और जवान' में था। इस शॉट को मंदिर में फिल्माना था, जिसमे चारों तरफ दीये जल रहे थे, मेरे और रीना की बॉडी पर मिट्टी का तेल डाला गया था। हम दोनों ही इस शॉट को लेकर बहुत डरे हुए थे।

79

रंजीत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म 'प्रेम प्रतिज्ञा' में माधुरी दीक्षित रेप सीन में बहुत डरी हुई थीं। वो मेरे साथ ये सीन नहीं करना चाहती थी, लेकिन शॉट के बाद उन्‍होंने खुद कहा कि मुझे फील ही नहीं हुआ कि आपने मुझे टच भी किया है।

89

कभी रंजीत का अफेयर राजेश खन्ना की साली सिंपल कपाड़िया के साथ था। रिपोर्ट्स की मानें तो जीजा राजेश खन्ना इस अफेयर से खुश नहीं थे। फिल्म 'छैला बाबू' (1977) की शूटिंग के दौरान सिंपल की वजह से राजेश और रंजीत के बीच जमकर झगड़ा भी हुआ था। इस झगड़े के बाद सिंपल और रंजीत अलग हो गए थे। 

99

रंजीत ने 1971 में आई फिल्म 'शर्मीली' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में राखी, शशि कपूर, अनिता गुहा, नाजिर हुसैन और इफ्तेखार जैसे एक्टर्स ने काम किया है। उस जमाने की फिल्मों में कोई न कोई रेप सीन जरूर होता था। क्योंकि 70-80 के उस दौर की डिमांड थी कि लगभग हर फिल्म ऐसा कोई सीन हो। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos