रंजीत के मुताबिक, अब तक मेरा सबसे कठिन रेप सीन था, रीना रॉय के साथ, जोकि फिल्म 'डाकू और जवान' में था। इस शॉट को मंदिर में फिल्माना था, जिसमे चारों तरफ दीये जल रहे थे, मेरे और रीना की बॉडी पर मिट्टी का तेल डाला गया था। हम दोनों ही इस शॉट को लेकर बहुत डरे हुए थे।