इसके बाद बोमन पीछे मुड़कर नहीं देखें। एक बाद एक कई फिल्में उन्हें मिली। 'लक्ष्य', 'वीर-जारा', 'पेज-3', 'नो एंट्री' जैसी कई फिल्में करने के बाद एक बार फिर 'थ्री ईडियट्स' करके एक्टिंग की नई ऊंचाई को छू लिया। इसमें उनके वायरस के नाम के किरदार की बहुत तारीफ हुई। 42 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू करने वाले बोमन अब तक 50 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं।