एंटरटेनमेंट डेस्क, Boney Kapoor Birthday : जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) के पिता बोनी कपूर (Boney kapoor) का आज यानि 11 नवंबर को 67 वर्ष के हो गए हैं। स्वर्गीय श्रीदेवी (Sridevi) के पति 11 नवंबर 1955 को मेरठ में पैदा हुए थे । फिल्म मेकर साल 1980 में फिल्म 'हम पांच'( hum panch) मूवी प्रोड्यूस की थी। बोनी के छोटे भाई अनिल कपूर बतौर हीरो बॉलीवुड में एक्टिव थे, बोनी और अनिल कपूर ने मिलकर मिस्टर इंडिया मूवी का निर्माण किया था। इसके अलावा बोनी कपूर को रूप की रानी चोरों का राजा, जुदाई जैसी फिल्में बनाई थी,इन सभी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस श्रीदेवी थी, वही हीरो अनिल कपूर थे।
बोनी कपूर एक ज़माने में श्रीदेवी के प्यार में इस तरह डूब गए थे कि अपनी प्रेमिका के लिए कुछ करने के लिए तैयार थे। बोनी कपूर ने श्रीदेवी से अपना संबंध छिपाने के लिए उनसे राखी तक बंधवा ली थी ।
26
श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती गुरू फिल्म की मेकिंग के दौरान काफी करीब आ गए थे । मीडिया रिपोर्टस की मानें तो दोनों ने शादी भी कर ली थी ।
36
वहीं मिथुन को श्रीदेवी और बोनी कपूर के संबंधों के बारे में शक हो गया था। वहीं श्रीदेवी ने मिथुन को यकीन दिलाने के लिए बोनी कपूर को राखी तक बांध दी थी। बोनी ने अपनी प्रेमिका की बात मानते हुए उनसे राखी बंधवा भी ली थी।
46
बोनी कपूर एक ज़माने में श्रीदेवी पर जान छिड़कते थे, हालांकि श्रीदेवी तो उनके भाई अनिल कपूर के साथ कई प्रोजेक्ट में विजी थी । बोनी सदमा एक्ट्रेस से एकतरफा मोहब्बत करते थे।
56
बोनी कपूर जब अपने भाई अनिल कपूर के साथ मिलकर 'मिस्टर इंडिया' मूवी बना रहे थे। इसमें श्रीदेवी को कास्ट करने के लिए वे एक्ट्रेस को मुंहमांगी कीमत देने के लिए तैयार हो गए थे।
66
बोनी कपूर की चाहत श्रीदेवी को लेकर इस कदर थी कि वह उनकी मां की भी हर बात मान लेते थे। मिस्टर इंडिया के लिए श्रीदेवी की मां ने तकरीबन दुगुनी फीस की डिमांड कर दी,जिसे बोनी कपूर ने अदा किया था।