RRR-KGF 2 की लाइफटाइम कमाई पर भारी पड़ी ये फिल्म, BOX OFFICE पर सिर्फ 5 दिन कमा डाले 2700 करोड़

Published : Nov 16, 2022, 10:34 AM ISTUpdated : Nov 16, 2022, 11:42 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त बॉलीवुड, टॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्में अपना जलवा दिखा रही हैं। इनमें भी हॉलीवुड मूवी ब्लैक पैंथर : वाकांडा फॉरएवर (Black Panther Wakanda Forever) ने तो गदर मचा रखा है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2025 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर करीब 2700 करोड़ रुपए का कलेक्शन महज 5 दिन के अंदर ही कर लिया है। डायरेक्टर रियान कुग्लर की ये सुपरहीरो वाली फिल्म की कमाई दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। वहीं, बात इस फिल्म के इंडिया में कलेक्शन की करें तो इसने 50.55 करोड़ का बिजनेस किया है। आपको बता दें कि इस फिल्म ने सिर्फ 5 दिन में ही ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर और केजीएफ 2 के लाइमटाइम कलेक्शन से ज्यादा कमाई कर डाली। RRR ने जहां 1100 करोड़ कमाए वहीं, KGF 2 ने 1200 करोड़ का कलेक्शन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर किया था। इसी के साथ इन दिनों सिनेमाघरों में अपना कमाल दिखाने वाली फिल्म ऊंचाई (Uunchai) और यशोदा (Yashoda) के कलेक्शन के भी 5 दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, पढ़ें नीचे...

PREV
16
RRR-KGF 2 की लाइफटाइम कमाई पर भारी पड़ी ये फिल्म, BOX OFFICE पर सिर्फ 5 दिन कमा डाले 2700 करोड़

पहले बात करते हैं ब्लैक पैंथर : वाकांडा फॉरएवर की। 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को भारत में अच्छी ओपनिंग मिली। फिल्म ने पहले बॉक्स ऑफिस 12.96 करोड़ का बिजनेस किया था। अब फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है।

26

फिल्म ब्लैक पैंथर : वाकांडा फॉरएवर ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन करीब 3.80 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब 50.55 करोड़ रुपए हो गया है। 
 

36

इसी फिल्म का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी चौंकाने वाला है। कमाई के मामले में फिल्म ने अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर ली है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म दुनियाभर में करीब 2700 करोड़ की कमाई कर ली है, जबकि इसका बजट 2025 करोड़ रुपए हैं। 

46

अब बात करते हैं अमिताभ बच्चन-अनुपम खेर की फिल्म ऊंचाई की, जो ब्लैक पैंथर : वाकांडा फॉरएवर के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कम बजट में बनी इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सूरज बड़जात्या की ये फिल्म दोस्ती पर आधारित है। 

56

आपको बता दें कि सूज बड़जात्या की ये मल्टी स्टारर फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन 1.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं, फिल्म की कुल कमाई 13.94 करोड़ तक पहुंच गई है। 

66

बात साउथ की फिल्म यशोदा की करें तो इसे भी ऑडियंस पसंद कर रही हैं। हालांकि, साउथ एक्ट्रेस सामंथआ रुथ प्रभु की इस फिल्म में अब गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म ने पांचवें दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया। इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब 12.78 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। 

 

ये भी पढ़ें
बॉलीवुड की 11 DISASTER फिल्में जो इस साल BOX OFFICE पर 50 Cr तक नहीं कमा पाई, ये 4 दिग्गज भी FLOP

60 करोड़ का बंगला और लग्जरी कारों की मालकिन आराध्या बच्चन की 8 PHOTOS में देखें क्यूटनेस

कम पैसों में बनी अक्षय कुमार की इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर किया गदर, माथा घुमा देगी 3 की कमाई

गदर मचाने में पीछे नहीं रही सलमान खान की ये 7 फिल्में, BOX OFFICE इनमें से 4 ने कमाए 2400 Cr

Recommended Stories