एंटरटेनमेंट डेस्क. सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म विक्रम वेधा ) का फैन्स ने जिस जोश के साथ इंतजार किया था, फिल्म रिलीज के बाद सारा ठंडा पड़ गया। 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्रम वेधा का 2 दिन का कलेक्शन देखकर कहा जा रहा है कि फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल नहीं हो पाई है। वहीं, बात इस साल रिलीज हुई फिल्मों की करें तो ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में विक्रम वेधा अक्षय कुमार (Akshay Kumar), आमिर खान (Aamir Khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फ्लॉप फिल्मों की कमाई के आंकड़ों को भी क्रास नहीं कर पाई। नीचे पढ़ें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा साल 2022 में रिलीज हुई फिल्मों के टॉप 10 लिस्ट में कौन सी नंबर पर है...
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने पहले दिन 10.58 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। डायरेक्टर पुष्कर-गायत्री की ये फिल्म 175 करोड़ के बजट में तैयार हुई।
210
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन 36 करोड़ रुपए की कमाई की थी। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की इस फिल्म को 410 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया था।
310
अक्षय कुमार और कृति सेनन की सुपरफ्लॉप फिल्म बच्चन पांडे ने पहले दिन कमाई के मामले में विक्रम वेधा को मात दी। 180 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 13.25 करोड़ करोड़ रुपए कमाए थे।
410
बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपए कमाए थे। कार्तिक आर्यन, कियारा अडवाणी और तब्बू की इस फिल्म का बजट करीब 70 करोड़ रुपए था।
510
गंगूबाई काठियावाड़ी उस वक्त रिलीज हुई थी जब महामारी के दौरान सिनेमाघर खुले ही थे। फिर भी फिल्म ने अच्छी कमाई की। आलिया भट्ट की फिल्म ने पहले 10.50 करोड़ रुपए कमाए। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपए था।
610
रणबीर कपूर और संजय दत्त की फिल्म शमशेरा को रिलीज वाले दिन ही फ्लॉप घोषित कर दिया गया था। 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.25 करोड़ कमाए थे।
710
आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने पहले दिन 11.70 करोड़ का बिजनेस किया था। डायरेक्टर अद्वैत चन्दन की ये फिल्म 180 करोड़ के बजट में बनी थी।
810
करीब 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज भी बॉक्स ऑफिस सुपर फ्लॉप साबित हुई। अक्षय कुमार-मानुषी छिल्लर की इस फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़ का बिजनेस किया था।
910
वहीं, साउथ की फिल्म आरआरआर ने हिंदी बेल्ट में धमाल दिया था। राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट की इस फिल्म ने पहले दिन 20.07 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ था।
1010
इसी तरह साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 ने तो ऐसा धमाल मचाया कि इसके साथ रिलीज हुई सभी फिल्में चारों खाने चित्त हो गई। 100 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपए कमाए थे।