गोलमाल और शान जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी और डायरेक्टर जेपी दत्ता ने साल 1985 में लव मैरिज कर ली थी। बिंदिया गोस्वामी को 70 के दशक में फैमिली ड्रामा फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है। उन्होंने हृषिकेश मुखर्जी की गोलमाल और बसु चटर्जी की खट्टा मीठा में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया था।