Box Office Report : Cobra से Karthikeya 2 तक इन फिल्मों ने की बंपर कमाई, देखें पूरी लिस्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क, Box Office Report From Cobra to Karthikeya 2 these films earned : बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों का प्रदर्शन लगातार खराब होता जा रहा है। एक तरफ जहां पिछले हफ्ते कोई हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी, वहीं बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों का  धमाल जारी है। विजय देवरकोंडा-स्टारर लिगर, चियान विक्रम की 'कोबरा', 'कार्तिकेय 2' और धनुष की फिल्म 'थिरुचित्रम्बलम' भी टिकट खिड़की पर एक दूसरे से मुकाबला कर रही हैं। देखें बीते हफ्ते कैसा रहा टॉप मूवी का प्रदर्शन...
 

Rupesh Sahu | Published : Sep 5, 2022 4:16 PM IST / Updated: Sep 05 2022, 09:50 PM IST

18
Box Office Report : Cobra से Karthikeya 2 तक इन फिल्मों ने की बंपर कमाई, देखें पूरी लिस्ट

बीते सप्ताह भले ही कई सारी फिल्में हैं जो सिनेमाघरों में चल रही हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक शानदार नहीं रहा है। देखें कि वीकेंड पर इन फिल्मों ने कैसा प्रदर्शन किया।

28

कार्तिकेय 2 : फिल्म 'कार्तिकेय 2' ( Karthikeya 2) को दर्शकों से लगातार अच्छा रिएक्शन मिल रहा है। है। इस फिल्म को रिलीज हुए 23 दिन हो चुके हैं। लेकिन ये फिल्म अभी भी थिएटर में डटी हुई है।  शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, कार्तिकेय 2 ने 23वें दिन 1.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस फिल्म का कुल बिजनेस 80.31 करोड़ रुपये हो गया है। ये मूवी  अभी भी कारोबार कर रही है।

38

कोबरा : चियान विक्रम की फिल्म कोबरा ( Chiyan Vikram's film Cobra) 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कोबरा ने दमदार ओपनिंग की थी, लेकिन दूसरे दिन से ही फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है, वीकऐंड में इसे कोई खास फायदा  नहीं हुआ है।  

48

शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक कोबरा ने रविवार को 4.70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।  इस फिल्म का कुल कलेक्शन 35.49 करोड़ रुपये हो गया है।

58

सीता रामम ( Sita Ramam ) : दुलारे सलमान, मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदाना-स्टारर सीता रामम ( Dulquer Salmaan, Mrunal Thakur and Rashmika Mandanna ) हिंदी बेल्ट में अच्छा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने तमिल, तेलुगु और मलयालम में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। क्षेत्रीय भाषाओं में इसके प्रदर्शन को देखते हुए, फिल्म मेकर ने इसे हिंदी में भी रिलीज करने का फैसला किया था।

68

साउथ में सीता रामम के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म चौथे हफ्ते भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, साउथ में सीता रामम ने 31वें दिन 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का कुल बिजनेस 56.31 करोड़ रुपये हो गया है।

78

तिरुचित्रम्बलम ( Thiruchitrambalam ) : मिथुन जवाहर ( Mithran Jawahar ) की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही थी, लेकिन अब धनुष-स्टारर की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। 
 

88
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos