ऋतिक रोशन और विकी कौशल की बाउंसर बनना चाहती है साउथ की यह एक्ट्रेस, घूंसे-लातें चलाकर देगी सोशल मैसेज

Published : Sep 05, 2022, 06:35 PM ISTUpdated : Sep 05, 2022, 09:08 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. तमन्ना भाटिया ने सोमवार को अपने करियर की छठवीं हिंदी फिल्म 'बबली बाउंसर' का ट्रेलर लॉन्च किया। इस मौके पर तमन्ना के साथ फिल्म के डायरेक्टर मधुर भंडारकर भी मौजूद रहे। बता दें कि फिल्म की कहानी दिल्ली के पास स्थित एक कस्बे की है जहां रहने वाले सभी लड़के बतौर बाउंसर काम करता हैं। उन्हीं में से एक बबली भी हैं जो आगे जाकर फीमेल बाउंसर बनती हैं। फिल्म के जरिए तमन्ना एक सोशल मैसेज देने जा रही हैं। अब देखना यह होगा कि दर्शकों को इस फिल्म से क्या मैसेज मिलता है पर उससे पहले यहां देखिए इस फिल्म का ट्रेलर और ट्रेलर लॉन्च इवेंट की तस्वीरें...  

PREV
15
ऋतिक रोशन और विकी कौशल की बाउंसर बनना चाहती है साउथ की यह एक्ट्रेस, घूंसे-लातें चलाकर देगी सोशल मैसेज

इवेंट में फिल्म के बारे में बात करते हुए तमन्ना भाटिया ने कहा, 'ये एक ऐसा किरदार है, जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया है। आम तौर पर इस तरह के पेशे पुरुष ही चुनते है। मैं दर्शकों को इस तरह का एक असामान्य किरदार देने के लिए बहुत रोमांचित हूं।'  वहीं इस इवेंट में तमन्ना से जब पूछा गया कि वे बॉलीवुड में किस एक्टर की बाउंसर बनना चाहेंगी तो तमन्ना ने ऋतिक रोशन और विकी कौशल जैसे कलाकारों का नाम लिया।

25

इवेंट में तमन्ना के साथ कई फीमेल बाउंसर्स भी नजर आईं। सभी ने तमन्ना के साथ ऑन स्टेज फोटोशूट भी करवाया। तमन्ना ने भी कहा कि अपने किरदार के जरिए वे इन्हीं महिलाओं की कहानी दर्शकों के सामने लाना चाहती हैं। खास बात यह है कि ट्रेलर सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इसकी तारीफ की है। कुछ यूजर्स ने कमेंट किया हमे इस तरह की फिल्मों का सपोर्ट जरूर करेंगे।

35

इस मौके पर तमन्ना और मधुर ने प्रेस और मीडियाकर्मियों के साथ भी तस्वीरें खिंचवाईं। तमन्ना यहां फ्लोरल प्रिंटेड ब्लैक असेम्बल में बेहद क्यूट नजर आईं।

45

बता दें कि बबली बाउंसर 23 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। फिल्म में तमन्ना के अलावा सौरभ शुक्ला भी नजर आएंगे जो फिल्म में तमन्ना के पिता का किरदार निभा रहे हैं।

55

वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना ने 2005 में फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे साउथ चली गई थीं और वहां टॉप की एक्ट्रेस बनीं। 2013 में उन्होंने अजय देवगन स्टारर 'हिम्मतवाला' से बॉलीवुड में कमबैक किया था। तब से लेकर अब तक उनकी कई हिंदी फिल्में आ चुकी हैं पर कोई भी सफल नहीं रही। आने वाले समय में वे 'बोले चूड़ियां' और 'प्लान ए प्लान बी' जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी।

और पढ़ें...

जंगली लुक में अजीबो-गरीब हरकतें करती दिखीं निया शर्मा, इंटरनेट यूजर्स बोले- 'उर्फी से भी बड़ी नौटंकी आ गई'

'आशिकी 3' के अलावा 100 करोड़ प्लस बजट वाली यह फिल्म भी कर रहे कार्तिक आर्यन, ये हैं 5 अपकमिंग फिल्में

इस वजह से पंकज त्रिपाठी को जेल में बिताने पड़े थे 7 दिन, 6 साल तक पत्नी ने संभाला था पूरा घर-परिवार

Recommended Stories