BOX OFFICE पर कहीं कंतारा के आगे ढेर न हो जाए थैंक गॉड-राम सेतु, फिर खतरे में FLOP अक्षय-अजय

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्में राम सेतु (Ram Setu) और थैंक गॉड (Thank God) आज यानी 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की फिल्मों का कुल बजट करीब 140 करोड़ रुपए है। दोनों ही फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन इन फिल्मों के सामने एक बहुत बड़ी चुनौति साउथ की फिल्म कंतारा है, जो इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा धमाल मचा रही है। बता दें कि साउथ की फिल्म कंतारा एक लो बजट फिल्म है, जिसने कन्नड़ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की और अब हिंदी बेल्ट में भी अपनी धाक जमा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को हिंदी के दर्शकों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। अब ये देखने दिलचस्प होगा कि इस फिल्म के आगे अक्षय-अजय की फिल्में कितनी टिक पाती है। नीचे पढ़ें अक्षय-अजय की फिल्म राम सेतु और थैंक गॉड का बॉक्स ऑफिस हाल...
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2022 4:02 AM IST / Updated: Oct 25 2022, 02:28 PM IST
18
BOX OFFICE पर कहीं कंतारा के आगे ढेर न हो जाए थैंक गॉड-राम सेतु, फिर खतरे में FLOP अक्षय-अजय

अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्मों के सामने कंतारा जैसी लो बजट फिल्म खड़ी है, जो अभी भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड तो 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है  और ये हिंदी बेल्ट भी हंगामा कर रही है। 

28

आज यानी 25 अक्टूबर को रिलीज हो रहीं हैं दो फिल्में जिनका लंबे समय से दर्शकों को इंतजार था। फिल्म रामसेतु में अक्षय कुमार, जैक्लीन फर्नांडिस, नुसरत भरूचा लीड रोल में है तो अजय देवगन की थैंक गॉड में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं। 

38

अजय-अक्षय एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर भिड़ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह पहला मौका नहीं है जब दोनों की भिंड़त हो रही है, इससे पहले दोनों 6 बार बॉक्स ऑफिस पर टकरा चुके हैं।

48

देखा जाए तो बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और अजय देवगन एक बार फिर आमने सामने होंगे। इन दोनों फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं और काफी पसंद भी किए गए। दोनों ही फिल्‍मों की एडवांस बुकिंग औसत रही है। 

58

बता दें कि 2022 में लगातार तीन फ्लॉप दे चुके अक्षय कुमार को अपनी फिल्म राम सेतु से काफी उम्मीद हैं लेकिन एडवांस बुकिंग उम्मीदों के हिसाब नहीं रही। वहीं, थैंक गॉड का हाल इससे भी बुरा है। मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से 70 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में सिर्फ 62.62 लाख रुपए का ही कलेक्शन किया है। वहीं, राम सेतु ने 91.84 लाख रुपए कमाए हैं।

68

दोनों ही फिल्मों को लेकर ट्रेड एनालिस्ट का नजरिया अलग- अलग है। अजय देवगन और अक्षय कुमार दोनों ही सुपरस्टार है। ये फिल्में हॉलीडे पर रिलीज हो रही हैं, ऐसे में दोनों का प्रदर्शन ठीक रहेगा। एनालिस्ट का मानना है कि राम सेतु और थैंक गॉड मिलकर पहले दिन 25-26 करोड़ की कमाई कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि राम सेतु पहले दिन 12-14 करोड़ जबकि थैंक गॉड का कलेक्शन 10-12 करोड़ रुपए हो सकता है।
 

78

अजय देवगन और अक्षय कुमार दोनों ही स्टार्स इस साल बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहे। अजय की फिल्म रनवे 34 सिनेमाघरों में कमाल नहीं दिखा पाई तो अक्षय की तीन फिल्में बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षा बंधन सुपरफ्लॉप साबित हुई। 

88

अब अक्षय-अजय की फिल्मों को फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही कंतारा और पोन्नियन सेल्वन 1 जैसी फिल्मों से सामना करना पड़ेगा, जो जमकर कमाई कर रही है। दोनों ही फिल्मों को कन्नड़ मूवी कंतारा से सबसे ज्यादा खतरा है। 
 

ये भी पढ़ें
1 HIT को तरस रहे 450 Cr का घाटा करने वाले FLOP अक्षय कुमार का क्या काम आएगा BOX OFFICE पर ये पैंतरा?

दिवाली BOX OFFICE पर शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा मचाया गदर, अक्षय-आमिर-सलमान सबको यूं दी पटखनी

लो बजट अक्षय कुमार की फिल्मों ने BOX OFFICE पर कूटे करोड़ों, 4 की कमाई में बन जाए KGF 2 जैसी 8 मूवी

24 साल के करियर में मलाइका अरोड़ा को नहीं मिला किसी भी फिल्म में लीड रोल, फिर भी है करोड़ों की मालकिन

अनन्या पांडे-दिशा पाटनी ने दिवाली पार्टी में ढाया कहर, दोस्त का हाथ थाम एकता कपूर के पापा ने दिए पोज

बाहुबली ने कमाए 1800 Cr तो प्रभास ने बढ़ा दी 4 गुना फीस पर हुए FLOP, अब 1 फिल्म का लेते हैं इतना

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos