एंटरटेनमेंट डेस्क, Shahrukh Khan searched the beach to find Gauri : शाहरुख खान और गौरी खान के लिए आज का दिन बहुत खास है, दरअसल आज यानि 25 अक्टूबर को उन्होंने अपनी शादी के 31 साल पूरे कर लिए हैं। दोनों का सफर प्यार से भरा रहा है और दोनों ने प्यार के 3 दशक से अधिक समय एक दूसरे के साथ पूरी ऑनेस्टी से बिताया है। बीते साल दोनों ने 30 वीं सालगिरह पर कोई जश्न महीं मनाया था। दरअसल उनका बड़ा बेटा आर्यन खान एक ड्रग मामले में आर्थर रोड जेल में बंद था, कपल के लिए यह कठिन समय था । हालांकि अब जबकि ऑर्यन खान को क्लीन चिट मिल चुकी है, ऐसे में इस साल पार्टी तो बनती है।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान Gauri Khan) सबसे पॉपुलर कपल में शुमार किए जाते हैं दोनों की 31वीं वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर इस कपल की लवस्टोरी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। इसमें शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी खान से एक बड़ा झूठ बोला था।
210
यह धोखेबाजी किंग खान ने उनके हनीमून के लिए की थी। दरअसल 31 साल पहले, बॉलीवुड बादशाह ने अपनी पत्नी को पेरिस में छुट्टी का वादा करके उन्हें बस दार्जिलिंग में की सैर करा दी थी। एसआरके ने अपना हनीमून पेरिस बोलकर दार्जिलिंग में ही मनाया था।
310
अपने एक्सपीरिएंस के बारे में बात करते हुए, शाहरुख खान ने एक प्रमुख पोर्टल के सामने खुलासा किया था कि उन्होंने गौरी को कैसे बेवकूफ बनाया। उन्होंने कहा कि जब उनकी शादी हुई तो वह एक मिडिल फैमिली से थे। जबकि गौरी संपन्न परिवार से थीं।
410
गौरी खान को शादी के लिए मनाने के लिए किंग खान ने उससे वादा किया था कि शादी के बाद वह गौरी को पेरिस ले जाएगा और उसे एफिल टॉवर दिखाएंगे।
510
जाहिर है, यह सब झूठ था क्योंकि न तो शाहरुख के पास पैसे थे और न ही उनके पास पेरिस जाने के लिए कोई और इंतज़ाम, लेकिन किसी तरह सुपरस्टार ने उन्हें मना लिया। शाहरुख खान ने गौरी कोह विश्वास दिलाया कि वह उसे पेरिस ले जा रहा है और दार्जिलिंग ले गए।
610
शाहरुख खान और गौरी की रियल लाइफ स्टोरी बिल्कुल रील लाइफ की ही तरह है। दोनों जब बालिग भी नहीं हुए थे, तब एक पार्टी में मिले थे । पहली ही नज़र में दोनों एक दूसरे को दिल दे दिया था।
710
गौरी संपन्न फैमिली से थी, वहीं किसी वजह उनका ब्रेकअप हो गया, गौरी अपने वैकेशन के लिए मुंबई में पहुंच गईं थी । इसके बाद को एसआरके को चैन ही नहीं पड़ रहा था।
810
शाहरुख पहली गाड़ी पकड़कर मुंबई चले गए, हालांकि उन्हें गौरी का कोई पता नहीं था, बस इतनी जानकारी थी कि गौरी को समुद्र के बीच पर तफरी करना उसमें तैरना पसंद था।
910
शाहरुख खान ने उन्हें आखिरी समुद्र तट पर ही तलाश लिया था । इसके बाद गौरी और शाहरुख खान नज़दीक आ गए ।
1010
शाहरुख खान और गौरी खान ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी कर ली, वे तीन बच्चों आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम के माता-पिता हैं।