- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Bhumi Pednekar Diwali Party : ट्रेडिशनल लुक में भूमि पेडनेकर पड़ी गेस्ट पर भारी, देखें पार्टी की पिक्स
Bhumi Pednekar Diwali Party : ट्रेडिशनल लुक में भूमि पेडनेकर पड़ी गेस्ट पर भारी, देखें पार्टी की पिक्स
एंटरटनेमेंट डेस्क,Bhumi Pednekar fell on the guest in the traditional look : आयुष्मान खुराना और कृति सेनन द्वारा अपने घरों में सितारों से सजी पार्टियों के आयोजन के कुछ दिनों बाद, भूमि पेडनेकर ने भी शुक्रवार को अपने घर पर प्री-दिवाली पार्टी की मेजबानी की है। भूमि की पार्टी में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं, इस पार्टी में भूमि अपनी बहन के साथ बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थी। राजकुमार राव, सुहाना खान जैसे सीनियर सेलेब्रिटी के साथ स्टार किड्स भी इस पार्टी में शामिल थे। न्यासा देवगन से लेकर भाई-बहन आर्यन खान और सुहाना खान तक सभी को पार्टी में स्पॉट किया गया। देखें इस पार्टी की कुछ स्टनिंग पिक्स...

भूमि ने मल्टीकलर लहंगा, रंगीन दुपट्टा के साथ रिलीविंग ब्लाउज पहना, भूमि ने दिवाली पार्टी के लिए राजस्थानी ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी किया था, इसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं।
भूमि पेडनेकर की इस साल दो रिलीज़ हुई हैं, जबकि उनकी तीन फ़िल्में अगले साल रिलीज़ हो सकती हैं। भूमि नए साल में एक बार विदेश में शूटिंग के लिए जा सकती हैं।
इस दिवाली Bhumi Pednekar की बहन ने पार्टी में जमकर रौनक बिखेरी। सिल्वर कलर लहंगे में स्लीवलेट ब्लाउज के साथ उन्होंने अपने हु्स्न का जलवा बिखेरा।
सुजैन खान भी भूमि पेडनेकर के घर पहुंची, सुजैन गोल्डन लुक में नजर आईं, जिसमें वो बेहद हसीन लग रही हैं। इससे पहले साल की शुरुआत में शादी करने वाली टीवी स्टार करिश्मा तन्ना ने भी दोस्तों के लिए दिवाली पार्टी होस्ट की थी, इस पार्टी में सबसे पहले सुजैन खान और उनके बॉय फ्रेंड actor Arslan Goni पहुंचे थे।
भूमि पेडनेकर की पार्टी ज्यादातर गेस्ट ने ट्रेडीशनल लुक में पार्टी में एंट्री की, लॉन में सेलेब्रिटी ने पैपराज़ी को पोज़ दिए, ये पिक्स इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।
राजकुमार राव ने भूमि की दिवाली पार्टी में शिरकत की, इस दौरान उन्होंने बॉयलेट मिक्स ब्लिंग कुर्ता में एंट्री, वहीं उन्होंने पार्टी में शिरकत करने वाली सेलेब्रिटी के साथ शानदार पोज़ भी दिए।
भूमि पेडनेकर ने भी शुक्रवार को अपने घर पर दिवाली के पहले पार्टी आयोजित की थी। भूमि की पार्टी में कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं।
भूमि के पार्टी में लो प्रोफाइल स्टार ने भी शिरकत की, भूमि के घर देर रात तक अलग- अलग फील्ड से आने वाले सितारों का जमावड़ा लगा रहा।
भूमि अपने नए प्रोजेक्ट में बिजी हैं, इसकी शूटिंग के लिए देश और विदेश यात्रा कर रही है, इस साल अधिकतर समय उनका विदेशों में ही बीता है। परिवार से जुड़ने या दोस्तों के साथ एंजॉय का बहुत कम मौका मिला है, वहीं इस पार्टी में उनके साथ काम कर चुके कई एक्टर ने शिरकत की।
ये भी पढ़ें-
भारत की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट जारी, जानिए 'शोले' के अलावा कौन-कौनसी फ़िल्में हैं शामिल
12 साल की बच्ची के साथ 45 साल के मीका सिंह का रोमांटिक वीडियो वायरल, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
'KGF' का रिकॉर्ड तोड़ेगी सिर्फ 16 करोड़ रुपए में बनी 'कांतारा', 'PS1' को पछाड़ने के बेहद करीब पहुंची
18 साल की हुई ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी की बेटी, 6 तस्वीरों में देखें खूबसूरती में कैसे देती है मौसी को
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।