कोई 15 तो कोई 10 साल में पर्दे तक पहुंचीं, जानिए बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा देर से रिलीज हुई 10 फिल्मों का हाल

Published : Jun 15, 2022, 07:30 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni) और मौनी रॉय (Mouni Roy) स्टारर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' (Brahmastra) का ट्रेलर आज रिलीज हो रहा है। फिल्म का अनाउंसमेंट 2014 में हो गया था। लेकिन यह पूरे 8 साल के इंतज़ार के बाद 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। क्या आप जानते हैं कि देरी से रिलीज हुई पिछली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा। नीचे स्लाइड्स में जानिए ऐसी ही 10 फिल्मों के बारे में, जिनमें से कोई 15 तो कोई 10 साल बाद पर्दे तक पहुंच पाई....

PREV
110
कोई 15 तो कोई 10 साल में पर्दे तक पहुंचीं, जानिए बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा देर से रिलीज हुई 10 फिल्मों का हाल

रणबीर कपूर और कटरीना कैफ स्टारर 'जग्गा जासूस' को सिनेमाघरों तक पहुंचने में 5 साल का वक्त लगा था। क्योंकि फिल्म की मेकिंग के दौरान रणबीर और कटरीना का ब्रेकअप हो गया था और मेकर्स को फिल्म पूरी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। अनुराग बासु के निर्देशन वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी।

210

शाहरुख़ खान, माधुरी दीक्षित और सलमान खान स्टारर 'हम तुम्हारे हैं सनम' 2002 में रिलीज हुई थी। के. सी. अधियामान के निर्देशन वाली इस फिल्म को पर्दे तक आने में 6 साल का वक्त लगा था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

310

गोविंदा और प्रियंका चोपड़ा स्टारर 'दीवाना मैं दीवाना' 2003 में शूट हो गई थी। लेकिन पर्दे तक आने में इसे 10 साल का वक्त लग गया था। फिल्म के सी बोकाड़िया के निर्देशन में बनी थी और 2013 में रिलीज हुई थी। यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

410

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर 'बाजीराव मस्तानी' को पर्दे तक पहुंचने 14 साल का वक्त लगा था। 1999 में जब 'हम दिल चुके सनम; रिलीज हुई थी, तब संजय लीला भंसाली 'बाजीराव मस्तानी' को सलमान खान और ऐश्वर्या राय के साथ बनाना चाहते थे। बाद में जब 'देवदास'  (2002) रिलीज हुई तो उन्होंने ऐश्वर्या के साथ शाहरुख़ खान को लेकर फिल्म बनाने का निर्णय लिया। लेकिन उन्होंने 'ब्लैक' (2005) की रिलीज के बाद सलमान खान और करीना कपूर को 'बाजीराव मस्तानी' में लाने का विचार किया। फाइनली 2013 में उन्होंने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को लीड रोल में लेकर फिल्म का निर्माण शुरू किया और 2015 में यह सिनेमाघरों में पहुंची। फिल्म हिट तो नहीं हुई थी। लेकिन भंसाली को इसकी वजह से घाटा नहीं उठाना पड़ा था। 

510

सैफ अली खान, पूजा भट्ट और अतुल अग्निहोत्री स्टारर 'सनम तेरी कसम' को पर्दे तक पहुंचने में 15 साल का वक्त लगा था। 2009 में रिलीज हुई लॉरेंस डिसूजा के निर्देशन वाली यह फिल्म पहले 'संबंध' नाम से बनाई जा रही थी। बाद में इसका टाइटल बदला गया। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म डिजास्टर रही थी। 

610

अजय देवगन, संजय दत्त और मनीषा कोइराला स्टारर 'महबूबा' को पर्दे तक पहुंचने में 8 साल का वक्त लगा था। फिल्म 2000 में कंप्लीट हो गई थी। लेकिन रिलीज 2008 में हुई। अफजल खान के निर्देशन वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।

710

शाहरुख़ खान और रवीना टंडन स्टारर फिल्म 'ये लम्हे जुदाई के' को रिलीज के लिए 10 साल का संघर्ष करना पड़ा था। 1994 में फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी। लेकिन अधूरी रह गई। बाद में बॉडी डबल के साथ सीन शूट किए गए। शाहरुख़ और रवीना ने फिल्म की डबिंग करने से इनकार कर दिया था तो किसी और ने उन्हें आवाज़ दी। बीरेंद्र नाथ तिवारी के निर्देशन वाली यह फिल्म जब  2004 में रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर  डिजास्टर साबित हुई।

810

'जमानत : एंड जस्टिस फॉर ऑल'  की कहानी 1986 में लिख ली गई थी। लेकिन यह ठंडे बस्ते में चली गई। फिर 1996 में इस पर दोबारा काम किया गया और 6 साल इसे कंप्लीट होने में लगे। लेकिन बावजूद इसके यह रिलीज नहीं हो पाई। 2013 में फिल्म के डायरेक्टर एस. रामनाथन का निधन हो गया। 36 साल बाद भी फिल्म पर्दे तक नहीं पहुंच सकी है। पहले इसे 2014 और फिर 2021 में रिलीज की प्लानिंग की गई थी। लेकिन अब तक इस बारे में कोई अपडेट नहीं है।

910

आमिर खान स्टारर 'आतंक ही आतंक' हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'द गॉड फादर' की हिंदी रीमेक थी। फिल्म में रजनीकांत और जूही चावला की भी अहम भूमिका थी।  इस फिल्म के लिए शाहरुख़ खान पहली पसंद थे। कहा जाता है कि बाद में सनी देओल को इसमें कास्ट किया गया था। लेकिन आखिर में आमिर ने उन्हें रिप्लेस कर दिया। फिल्म के कई सीन हटाए गए तो कई एडिट कर दिए गए। इस तरह घिसटते-घिसटते फिल्म को 3 साल का वक्त पर्दे तक पहुंचने में लग गया था, जो बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। आमिर ने फिल्म की रिलीज के बाद एक इंटरव्यू में कहा था, "फिल्म की रिलीज के बाद मैं हैरान था। ऐसा लगा कि मुझे यह फिल्म नहीं करनी चाहिए थी।" आमिर ने अपनी इस फिल्म को अपनी मिस्टेक बताया था।

1010

मीना कुमारी और राजकुमार स्टारर 'पाकीजा' का पहला शॉट 1957 में ले लिया गया था। लेकिन इसे पर्दे तक आने में 15 साल का वक्त लग गया था। फिल्म 1972 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 50 सप्ताह तक चली थी, जिनमें से 33 सप्ताह तक हाउसफुल रही थी। फिल्म के राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कमाल अमरोही थे।

और पढ़ें...

एक्टर पिता का पिछले 19 साल से नहीं कोई पता, अब बेटी की वायरल PHOTOS ने फैलाई इंटरनेट पर सनसनी

HOT लड़कियों की तलाश में मूंगफली बेचने लगे थे सुशांत सिंह राजपूत, खुद सुनाई थी यह दिलचस्प कहानी

अनिल कपूर को एक छोटी सी गलती पड़ गई भारी, जानिए आखिर क्यों भड़के लोग बोले- शर्म नहीं है क्या?

सुशांत की याद में इमोशनल रिया चक्रवर्ती ने शेयर कीं UNSEEN PHOTOS, भड़के लोग बोले- बस कर नौटंकी कहीं की

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories