आरोपों के बाद 4 रात तक सो नहीं सके थे सुशांत सिंह राजपूत
कुशाल ने आगे लिखा था, "सुशांत को पता था कि कौन उन्हें निशाने पर ले रहा है। लेकिन उन्हें सामने लाने के लिए उसके पास पर्याप्त सबूत नहीं थे। मुझे याद है कि कैसे सुशांत 4 रात तक सो नहीं सका था। वह इंतज़ार कर रहा था कि संजना आरोपों पर सफाई दें। आखिर 5वें दिन संजना ने सफाई दी तो ऐसा लगा, जैसे कोई कठिन लड़ाई पर जीत हासिल हुई है।"