सुशांत की इच्छा थी कि उनकी जिंदगी पर फिल्म बने और इसमें वे खुद लीड रोल निभाएं। 2017 में फिल्म 'राबता' के प्रमोशन के दौरान खुद सुशांत ने इस बात का खुलासा किया था। दरअसल, जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि वे 'एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' के बाद किसकी बायोपिक में काम करना चाहते हैं? तो उनका जवाब था, "मेरी ख्वाहिश है कि मेरी जिंदगी में कुछ हो। मैं खुद पर एक फिल्म चाहता हूं, जिसमें मैं ही लीड रोल निभाऊं। मुझे बस यह देखना यह कि यह फिल्म कैसी बनती है। मेरी बहुत इच्छा है कि मेरी जिंदगी में कुछ घटित हो और बायोपिक बने।" सुशांत ने यह भी कहा था कि यह छोटे शहर के लड़के की एक बेहतरीन कहानी हो सकती है, जिसमें उसके छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक पहुंचने का शानदार सफ़र दिखाया जाएगा।