19 साल से लापता है बॉलीवुड एक्टर, अब बेटी की वायरल PHOTOS ने फैलाई इंटरनेट पर सनसनी

एंटरटेनमेंट डेस्क.  80 के दशक में 'अर्थ', 'वारिस', 'किस्सा कुर्सी का' और 'कर्ज' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरने वाले राज किरण सालों से लापता हैं। पिछली बार 2011 में खबर आई थी कि उन्हें अमेरिका के एक पागल खाने में देखा गया था। लेकिन तब से लेकर अब तक उनकी कोई चर्चा नहीं है। अब राज किरण की बेटी रिशिका की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें एकदम स्टनिंग दिख रही हैं। नीचे की स्लाइड्स में देखें ऋषि की ग्लैमर से भरपूर तस्वीरें और जानें आखिर वे क्या करती हैं और राज किरण को लेकर वे क्या कुछ कहती हैं...

Gagan Gurjar | Published : Jun 14, 2022 1:02 PM IST / Updated: Jun 15 2022, 01:02 AM IST

19
19 साल से लापता है बॉलीवुड एक्टर, अब बेटी की वायरल PHOTOS ने फैलाई इंटरनेट पर सनसनी

राज किरण की बेटी रिशिका की ये तस्वीरें देखें तो पाते हैं कि वे किसी बॉलीवुड अदाकारा से कम नहीं हैं। वे ग्लैमरस हैं और लग्जरी लाइफ जीना पसंद करती हैं।

29

रिशिका खूबसूरती में बाकी स्टार डॉटर्स से कम नहीं हैं। उनके पेशे की बात करें तो वे ज्वैलरी डिजाइनर और सोशल मीडिया ब्लॉगर हैं। उनके सोशल मीडिया पर ज्वैलरी डिजाइंस की तस्वीरें खूब देखी जा सकती हैं।

39

रिशिका अपनी ग्लैमर से भरपूर फोटो भी सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर करती हैं, जिनमें उन्हें बीच पर अकेले, कभी पति रवि शाह के साथ तो कभी सहेलियों के साथ चिल करते देखा जा सकता है।

49

ख़बरों के मुताबिक़, रिशिका की शादी 2014 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रवि शाह से हो चुकी है। सोशल मीडिया पर कपल की कई रोमांटिक तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं।

59

2011 में जब यह खबर आई थी कि सालों से लापता राज किरण अटलांटा के एक पागलखाने में भर्ती हैं, तब रिशिका चर्चा में रही थीं। उन्होंने ख़बरों को गलत बताया था और कहा था कि उनके पिता अब भी गायब हैं।

69

रिशिका समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता को याद करती रहती हैं। कभी वे राज किरण के जन्मदिन पर उन्हें विश करती हैं तो कभी फादर्स डे जैसे मौके पर उनकी तस्वीर शेयर करती रहती हैं।

79

(फोटो में रिशिका अपनी सहेलियों के साथ एक पार्टी में)

ऋषि कपूर ने एक बार दावा किया था 2011 में यूएस की यात्रा के दौरान उन्हें पता चला था कि राज किरण एक पागलखाने में इलाज करा रहे हैं और अपना खर्च खुद उठा रहे हैं।

89

(फोटो में रिशिका बीच पर चिल करती हुई)

रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि जब राज किरण का करियर डूबने लगा था, तब वे डिप्रेशन में चले गए थे और उनकी फैमिली ने उनका साथ छोड़ दिया था। लेकिन सच्चाई क्या है, यह आज तक कोई नहीं जान पाया। न ही किसी के पास राज किरण के ठिकाने को लेकर कोई ठोस सबूत है।

99
Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos