रणबीर ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनके माता-पिता (ऋषि कपूर और नीतू कपूर) के बीच जब कभी झगड़ा होता था तो उन पर इसका बहुत असर पड़ता था। रणबीर ने बताया, 'कई बार मैं पूरी रात सीढ़ियों पर बैठकर इस इंतजार में निकाल देता था कि कब मां और पापा का झगड़ा खत्म होगा। उनके इस झगड़े का मुझ पर यह असर हुआ कि मैं अपने इमोशंस को अपने अंदर रखना सीख गया।'