7वीं क्लास में हुए पहले प्यार को खोने के बाद डिप्रेशन में चले गए थे रणबीर कपूर, इन एक्ट्रेसेस को भी किया डेट

एंटरटेनमेंट न्यूज. साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को आज कौन नहीं जानता? पृथ्वीराज कपूर, राज कपूर और ऋषि कपूर जैसे अभिनेताओं के खानदान में पैदा हुए रणबीर बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। उन्होंने अपना सपना पूरा किया और खूब नाम भी कमाया। 'वेक अप सिड', 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'राजनीति', 'रॉकस्टार', 'बर्फी' और 'संजू' जैसी सुपरहिट फिल्में देकर रणबीर ने यह साबित किया कि वे हर तरह किरदार में अपना बेस्ट दे सकते हैं। आज रणबीर अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस मौके पर हम उनके फिल्मी करियर पर नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के बारे में बात करेंगे। जानिए रणबीर की पर्सनल और लव लाइफ से जुड़ी अनसुनी कुछ बातें...

Akash Khare | Published : Sep 28, 2022 2:32 AM IST
17
7वीं क्लास में हुए पहले प्यार को खोने के बाद डिप्रेशन में चले गए थे रणबीर कपूर, इन एक्ट्रेसेस को भी किया डेट

रणबीर ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनके माता-पिता (ऋषि कपूर और नीतू कपूर) के बीच जब कभी झगड़ा होता था तो उन पर इसका बहुत असर पड़ता था। रणबीर ने बताया, 'कई बार मैं पूरी रात सीढ़ियों पर बैठकर इस इंतजार में निकाल देता था कि कब मां और पापा का झगड़ा खत्म होगा। उनके इस झगड़े का मुझ पर यह असर हुआ कि मैं अपने इमोशंस को अपने अंदर रखना सीख गया।'

27

शुरुआत में कपूर अपनी मां के करीब थे, लेकिन उनके पिता के साथ उनके संबंध खराब थे। दसवीं पास करने के बाद उन्होंने पिता के साथ उनकी फिल्म 'आ अब लौट चलें' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। इस दौरान बाप-बेटे के बीच रिश्ते बेहतर हुए।

37

स्कूल के ही दिनों में रणबीर को पहला प्यार भी हुआ था। जब वे सातवीं कक्षा में थे तभी वे एक सीरियस रिलेशनशिप में थे। और जब यह रिश्ता खत्म हुआ तो रणबीर डिप्रेशन में चले गए। कपूर का कहना था कि उनके पैरेंट्स की शादी ने उन्हें यह सीख दी थी कि एक रिलेशनशिप कितनी पेंचीदा हो सकती है।

47

स्कूल के इस रिलेशनशिप और ब्रेकअप के बाद हुए डिप्रेशन से तो रणबीर बाहर निकल आए और अपना दसवीं के बाद अपना पूरा फोकस एक्टिंग पर किया।

57

साल 2008 में 26 साल की उम्र में रणबीर ने फिल्म 'बचना ए हसीनो' के सेट पर अपनी को-स्टार रहीं दीपिका पादुकोण को डेट करना शुरू किया। मीडिया में चर्चा थी कि दोनों ने सगाई कर ली है पर दोनों का यह रिश्ता एक साल में ही खत्म हो गया। रणबीर ने कई मौकों पर यह क्लीयर किया कि यह रिश्ता सिर्फ उनकी तरफ से ही नहीं बल्कि दोनों की आपसी सहमति की वजह से टूटा था। वहीं दूसरी तरफ दीपिका ने 2012 में अपने को-स्टार रणवीर सिंह को डेट करना शुरू किया और नवंबर 2018 में दोनों ने शादी कर ली।

67

दूसरी तरफ रणबीर ने 2009 में अपनी फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' की को-स्टार कटरीना कैफ को डेट करना शुरू किया। 2013 में दोनों की स्पेन स्थित एक बीच से कुछ तस्वीरें सामने आईं, जहां दोनों वैकेशन मनाने पहुंचे थे जिसके बाद यह क्लीयर हो गया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके पांच साल बाद कटरीना ने 2021 में एक्टर विकी कौशल से शादी कर ली।

77

दीपिका और फिर कटरीना से ब्रेकअप के बाद रणबीर की लाइफ में आईं आलिया भट्ट। दोनों ने 4 साल तक चली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान साथ में काफी वक्त बिताया। 2018 में शुरू हुई डेटिंग के 4 साल बाद 14 अप्रैल 2022 में रणबीर ने आलिया भट्ट से अपने घर पर ही एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली। जून 2022 में कपल ने अनाउंस किया कि वे पैरेंट्स बनने वाले हैं।

खबरें ये भी...

बिग बॉस 16 में होगी तजाकिस्तान के इस शख्स की एंट्री, सलमान खान के लिए गाया 'दिल दीवाना...'

विवाद के बीच साथ नजर आईं नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक, लोग बोले- 'ये सब मिलकर हमें पागल बना रहे हैं'

अचानक बिगड़ी दीपिका पादुकोण की तबियत, इस वजह से हॉस्पिटल में होना पड़ा एडमिट

स्विमिंग पूल में उतरी टीवी की यह संस्कारी बहू, लोग बोले- आज दादा जी जिंदा होते तो डूब के मर जाते

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos