ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा : बायकॉट ट्रेंड के बीच, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट-स्टारर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार एंट्री की है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में 36 करोड़ रुपये का net collection किया है, जिससे gross collection 43 करोड़ रुपये हो गया है।