'ब्रह्मास्त्र' का 'सीता रामम', 'Cobra' और 'Karthikeya 2' के कलेक्शन पर होगा असर ! देखें किसने कितनी कमाई की

एंटरटेनमेंट डेस्क, Brahmastra will affect the collection of Sita Ramam Cobra and Karthikeya 2 :  बॉलीवुड को एक लंबे अंतराल के बाद सुकून का शुक्रवार नसीब हुआ है। अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' की  रिलीज के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने फिलहाल राहत की सांस ली है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ( Ranbir Kapoor and Alia Bhatt ) के लीड कैरेक्टर वाली यह फिल्म शुक्रवार, 9 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज हुई थी। रणबीर और आलिया की ‘Astraverse’ क्रिटिक्स को पसंद आई है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 36 करोड़ रुपये की कमाई की है।  देखें बॉक्स ऑफिस की पूरी रिपोर्ट

Rupesh Sahu | Published : Sep 10, 2022 6:33 AM IST
19
 'ब्रह्मास्त्र' का  'सीता रामम', 'Cobra' और 'Karthikeya 2' के कलेक्शन पर होगा असर ! देखें किसने कितनी कमाई की

वहीं इस समय  चियान विक्रम की 'कोबरा' भी अपनी कास्ट वसूलने की कोशिश कर रही है। दलकीर सलमान की 'सीता रामम' जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।

29

ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा : बायकॉट ट्रेंड के बीच, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट-स्टारर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार एंट्री की है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में 36 करोड़ रुपये का net collection किया है, जिससे  gross collection 43 करोड़ रुपये हो गया है। 

39

अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 32.50 करोड़ रुपये और तेलुगु में 4 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
 

49

सीता रामम ( Sita Ramam) : मृणाल ठाकुर, रश्मिका मंदाना और दुलकर सलमान ( Mrunal Thakur, Rashmika Mandanna and Dulquer Salmaan) स्टारर 'सीता रामम' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 82.82 करोड़ रुपये की कमाई की है।

59

ट्रेड एनालिस्ट का मानना ​​है कि फिल्म सीता रामम जल्द ही दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी। फिल्म 9 सितंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है।
 

69

कार्तिकेय 2 (Karthikeya 2) : निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन ( Nikhil Siddhartha and Anupama Parameswaran) वाली, 'कार्तिकेय 2' ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि फिल्म को हिंदी बेल्ट के दर्शकों से इतनी सराहना मिलेगी। 

79

कार्तिकेय 2 फिल्म की सफलता को देखते हुए निखिल ने फिल्म को मलयालम भाषा में रिलीज करने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का मलयालम वर्जन 23 सितंबर को थिएटर में दस्तक देगा।

 

 

89

कोबरा ( Cobra)  :  चियान विक्रम की फिल्म 'कोबरा' दूसरे हफ्ते के वीकएंड में ढेर हो गई है। ओपनिंग डे पर 17 करोड़ रुपये का बिजनेस करने वाली फिल्म दो हफ्ते में सिर्फ 40 करोड़ रुपये ही बटोर पाई है। 

99
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos