मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgn) हाल ही में नोरा फतेही (Nora Fatehi) और शरद केलकर (Sharad Kelkar) के साथ अपनी फिल्म 'भुज : द प्राइड' (Bhuj The Pride) का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो में पहुंचे। इस दौरान अजय देवगन और शरद केलकर जहां ब्लैक सूट में दिखे तो वहीं नोरा फतेही सिल्वर कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। शो की शूटिंग के लिए कपिल शर्मा की टीम के मेंबर कृष्णा अभिषेक भी पहुंचे। हालांकि, इस दौरान कृष्णा के लुक ने सभी का ध्यान खींचा। दरअसल, कृष्णा काफी दुबले-पतले नजर आ रहे थे।
फिल्म भुज : द प्राइड के प्रमोशनल इवेंट के लिए फिल्म सिटी के बाहर पोज देते कृष्णा अभिषेक। कृष्णा का डिफरेंट लुक देखकर सभी हैरान थे। ब्लैक कलर की ड्रेस में कृष्णा काफी फिट और स्लिम-ट्रिम नजर आए।
211
फिल्मसिटी स्टूडियो के बाहर पोज देते कृष्णा अभिषेक। बता दें कि कृष्णा कपिल शर्मा के शो में सपना का रोल निभाते हैं, जिसका अपना ब्यूटी पार्लर है।
311
फिल्म भुज द प्राइड की प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में जाते अजय देवगन और नोरा फतेही। बता दें कि यह फिल्म 13 अगस्त को रिलीज होनी है। फिल्म में नोरा एक जासूस का किरदार निभा रही हैं।
411
मुंबई के बांद्रा में दिव्ययोग केंद्र के बाहर कुछ इस तरह स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा। इस दौरान मलाइका ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में नजर आईं।
511
आमिर खान मुंबई के बांद्रा में एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चेहरे पर मास्क पहन रखा था। बता दें कि आमिर जल्द ही फिल्म लालसिंह चड्ढा में नजर आएंगे।
611
मुंबई में कलीना एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी। इस दौरान कियारा नियॉन ग्रीन टॉप और मैचिंग स्पोर्ट्स शूज में नजर आईं। बता दें कि कियारा जल्द ही फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी।
711
कल्कि कोचलिन बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर दिखीं। इस दौरान उनकी गोद में बेटी भी थी। कल्कि को घर तक लाने के लिए राधिका आप्टे ने अपनी कार भेजी थी।
811
मुंबई में एक कॉफी शॉप के बाहर नजर आई ग्रैंड मस्ती की एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला। उर्वशी इस दौरान ग्रीन पैंट और मैचिंग टॉप में दिखीं। हालांकि अपने चेहरे को उन्होंने मास्क से ढंक रखा था।
911
मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला। बता दें कि अलाया ने 2020 में सैफ अली खान के साथ फिल्म जवानी जानेमन से डेब्यू किया था। वो जल्द ही फिल्म यूटर्न में नजर आएंगी।
1011
बाहुबली की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं। बता दें कि तमन्ना भाटिया जल्द ही सीटीमार, बोले चूड़ियां और दैट इज महालक्ष्मी जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
1111
मुंबई एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर। मृणाल को हाल ही में फरहान अख्तर के साथ फिल्म तूफान में देखा गया था। मृणाल कई टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं।