Celebs Spotted: बीच रास्ते कियारा को फैंस के हाथों मिला खास गिफ्ट, शॉर्ट्स में दिखीं सैफ अली खान की बेटी सारा

Published : Aug 10, 2021, 05:57 PM ISTUpdated : Aug 10, 2021, 06:04 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। कियारा को देखते ही उनके फैंस का जमावड़ा लग गया। इसी दौरान वहां मौजूद एक शख्स कियारा के लिए केक लेकर आया था। उसने कियारा से गुजारिश की, जिस पर एक्ट्रेस ने अपने हाथों से केक काटा। इसके बाद उस शख्स ने कियारा को केक खिलाया। वहीं सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बांद्रा में अपने जिम के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान सारा पिंक कलर के शॉर्ट्स में नजर आईं। सारा ने चेहरे को  मास्क से कवर कर रखा था। 

PREV
19
Celebs Spotted: बीच रास्ते कियारा को फैंस के हाथों मिला खास गिफ्ट, शॉर्ट्स में दिखीं सैफ अली खान की बेटी सारा

एयरपोर्ट के बाहर दिखीं जुड़वा बहनें चिंकी-मिंकी।  ‘कपिल शर्मा शो’ में आने के बाद 'चिंकी-मिंकी' की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई है। टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर इनके कई मिलियन फॉलोअर्स हैं।

29

सनी सुपर साउंड के बाहर बहन ईसाबेल कैफ के साथ कैटरीना कैफ। बता दें कि कैटरीना जल्द ही फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी।

39

बांद्रा में Bastian रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए अक्षय खन्ना। अक्षय खन्ना ने हाल ही में रिलीज हुई हंगामा 2 में कैमियो रोल किया है।

49

एयरपोर्ट के बाहर फैन के साथ केक काटतीं कियारा आडवाणी। कियारा जल्द ही फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट नजर आएंगी। 

59

बांद्रा स्थित जिम के बाहर शॉर्ट्स में नजर आईं सारा अली खान। बता दें कि सारा जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी।

69

बांद्रा में Bastian रेस्टोरेंट के बाहर दिखीं टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी। दिशा KTina और एक विलेन रिटर्न्स जैसी फिल्मों में जल्द ही दिखेंगी। 

79

बांद्रा में इजूमी रेस्टोरेंट के बाहर गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ स्पॉट हुए राजकुमार राव। राजकुमार जल्द ही हम दो हमारे दो, बधाई दो और मोनिका ओ माय डार्लिंग जैसी फिल्मों में दिखेंगे।   

89

एयरपोर्ट के बाहर एक्स वाइफ किरण राव और बेटे आजाद राव खान के साथ दिखे आमिर खान। बता दें कि आमिर खान जल्द ही फिल्म 'लालसिंह चड्ढा' में नजर आएंगे।

99

शेरशाह की स्क्रीनिंग में इस तरह चेहरे पर मास्क लगाकर पहुंचे विक्की कौशल। विक्की जल्द ही सैम मानेकशां पर बन रही बायोपिक में नजर आएंगे। 

Recommended Stories