फिल्म के पहले गाने के रिलीज़ के साथ मध्यप्रदेश के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस पर आपत्ति जताई थी । फिल्म में भगवा बिकिनी के आउटफिट पर मंत्री मिश्रा भड़क गए थे । उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में कुछ बेहद आपत्तिजनक सीन हैं, और अगर इन्हें नहीं हटाया गया तो मध्यप्रदेश में पठान को बैन करने पर विचार किया जाएगा । मंत्री मिश्रा ने कहा था कि फिल्म मेकर इन सीन्स को ठी करें, या फिर हटा दें । वहीं गीतकर मनोज मुतंसिर ने भी कहा था कि यदि इतने लोगों को आपत्ति हैं तो जरुर कहीं ना कहीं मिस्टेक हुई है।