Besharam Rang की वजह से पचड़े में शाहरुख खान की पठान, CBFC ने मेकर्स के सामने रखी एक शर्त

एंटरटेनमेंट डेस्क, Censor board returned Shahrukh Khan Pathan । शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ( Shah Rukh Khan, Deepika Padukone ) की अपकमिंग फिल्म पठान हाल ही में सर्टिफिकेशन के लिए सीबीएफसी की परीक्षा समिति ( examination committee ) पहुंची थी।  सेंसर बोर्ड  ने मेकर से फिल्म में कुछ बदलाव करने को कहा है । वहीं मूवी को रिलीज़ करने से पहले एक बार फिर संशोधित वर्जन कमेटी के पास भेजने को कहा है।  बेशरम रंग गाने को लेकर विवाद थमा नहीं है। कई हिंदू संगठनों ने फिल्म का बायकॉट करने की अपील की  है। देखें पठान मूवी को लेकर ताज़ा अपडेट...

Rupesh Sahu | Published : Dec 29, 2022 6:11 AM IST / Updated: Dec 29 2022, 11:48 AM IST
18
Besharam Rang की वजह से पचड़े में शाहरुख खान की पठान, CBFC ने मेकर्स के सामने रखी एक शर्त

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर की अपकमिंग फिल्म पठान हाल ही में सर्टिफिकेशन के लिए सीबीएफसी ( CBFC ) की कमेटी के पास पहुंची थी। 

28

फिल्म देखने के बाद, कमेटी ने फिल्म मेकर को बेशरम रंग गाने सहित फिल्म में बदलाव के लिए कुछ सजेशन दिए गए हैं । वहीं सिनेमाघरों में रिलीज से पहले संशोधित संस्करण ( revised version ) जमा करने के लिए कहा है ।

38

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान को रिलीज से पहले ही कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के बेहद ग्लैमरस और हॉट अवतार वाले गाने बेशरम रंग में भगवा बिकनी के इस्तेमाल को लेकर पहले ही विवाद खड़ा हो चुका है । 
 

48

पठान का पहला गाना बेशरम रंग 12 दिसंबर को रिलीज हुआ था। इसमें स्पेन की कुछ लोकेशन पर किंग खान और दीपिका पादुकोण ने हॉट और बोल्ड सीन फिल्माए हैं। इन सीन को बेहद खूबसूरती से कैद किया गया है, वहीं दीपिका पादुकोण की रिलीविंग आउटफिट को लेकर बवाल मचा हुआ है।
 

58

बावजूद इसके फैंस ने  शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की सिजलिंग केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की है। वहीं यूट्यूब पर इस गाने को ताबड़तोड़ व्यूज़ मिले हैं ।  

68

फिल्म के पहले गाने के रिलीज़ के साथ मध्यप्रदेश के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस पर  आपत्ति जताई थी ।  फिल्म में भगवा बिकिनी के आउटफिट पर मंत्री मिश्रा भड़क गए थे । उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में कुछ बेहद आपत्तिजनक सीन हैं, और अगर इन्हें नहीं हटाया गया तो मध्यप्रदेश में पठान को बैन करने पर विचार किया जाएगा । मंत्री मिश्रा ने कहा था  कि फिल्म मेकर इन सीन्स को ठी करें, या फिर हटा दें । वहीं गीतकर मनोज मुतंसिर ने भी कहा था कि यदि इतने लोगों को आपत्ति हैं तो जरुर कहीं ना कहीं मिस्टेक हुई है।     

78

भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत कई नेताओं ने इस पर घोर आपत्ति की है। साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि भगवा से खिलबाड़ करने वालों का वे मुह तोड़ देंगी ।

88

पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ( John Abraham )  पहली बार साथ आए हैं। फिल्म सिद्धार्थ आनंद ( Siddharth Anand ) द्वारा निर्देशित है और यश राज फिल्म्स ( Yash Raj Films ) के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है। फिल्म 25 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस ( Republic Day ) के पहले  तमिल और तेलुगु में डब किए गए संस्करणों के साथ रिलीज होगी । 
 

ये भी पढ़ें - 
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos