बुधवार को रिलीज होगा 'विक्रम वेधा' का डेढ़ मिनट का टीजर, प्राइवेट टीजर स्क्रीनिंग से गायब रहीं राधिका आप्टे

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की अगली फिल्म 'विक्रम वेधा' जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म का टीजर बुधवार 24 अगस्त की सुबह 11 बजे रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह टीजर 1 मिनट 46 सेकंड का होगा। इसी बीच मंगलवार को फिल्म की पूरी कास्ट प्राइवेट टीजर स्क्रीनिंग में पहुंची। यहां ऋतिक रोशन, सैफ अली खान, रोहित सराफ, योगिता बिहानी और फिल्म की डायरेक्टर जोड़ी पुष्कर और गायत्री भी नजर आए। गौर करने वाली बात यह थी कि फिल्म में सैफ अली खान की पत्नी का रोल करने वालीं एक्ट्रेस राधिका आप्टे इस इवेंट में कहीं नजर नहीं आईं। बता दें कि यह फिल्म 2017 में इसी नाम से बनी तमिल फिल्म का रीमेक है। जहां ओरिजिनल फिल्म में वेधा का किरदार विजय सेतुपति ने निभाया था तो वहीं विक्रम के किरदार में आर माधवन नजर आए थे। ओरिजिनल फिल्म को भी पुष्कर और गायत्री ने ही डायरेक्ट किया था। बहरहाल, यहां देखिए फिल्म के प्राइवेट टीजर स्क्रीनिंग इवेंट से सामने आई तस्वीरें...

Akash Khare | Published : Aug 23, 2022 3:33 PM IST / Updated: Aug 23 2022, 09:09 PM IST
15
बुधवार को रिलीज होगा 'विक्रम वेधा' का डेढ़ मिनट का टीजर, प्राइवेट टीजर स्क्रीनिंग से गायब रहीं राधिका आप्टे

इस मौके पर ऋतिक रोशन डेनिम के साथ ब्लू टीशर्ट में नजर आए। इस फिल्म में ऋतिक, वेधा नाम के डॉन का किरदार निभाते नजर आएंगे।

25

इस मौके पर सैफ शर्ट और ब्लू पैंट्स में नजर आए। उन्होंने अपने लुक को शेड्स के साथ कंप्लीट किया। वे इस फिल्म में इंस्पेक्टर विक्रम के रोल में नजर आएंगे।

35

वहीं इस इवेंट में पहुंचे रोहित सराफ चेक ब्लू एंड व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक पेंट में नजर आए। रोहित फिल्म में वेधा के भाई का किरदार प्ले करते नजर आएंगे।

45

इवेंट में पहुंची एक्ट्रेस योगिता बिहानी लाइट पिंक कॉर्सेट टॉप में नजर आई। वे रोहित के किरदार की गर्लफ्रेंड चंद्रा के रोल में नजर आएंगी।

55

इस मौके पर डायरेक्टर पुष्कर और गायत्री भी पहुंचे। बता दें कि यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होनी है। हालांकि, अभी तक फिल्म से विक्रम और वेधा के लुक के अलावा और कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब देखना होगा कि बुधवार को रिलीज होने वाले इस टीजर को पब्लिक कैसा रिस्पॉन्स देती है।

यह भी पढ़ें...

स्वरा भास्कर ने गिनाए बॉलीवुड बॉयकॉट के 4 कारण, सुशांत सिंह राजपूत के निधन को बताया शुरुआत की वजह

कपिल शर्मा के नए लुक पर बने मजेदार मीम्स, इंटरनेट यूजर्स बोले- 'पैसा हो तो क्या क्या नहीं हो सकता'

रूमाल जितने ट्यूब टॉप में नजर आईं बिग बॉस फेम निक्की तंबोली, वायरल हुआ बोल्ड फोटोशूट

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos