आमिर खान को अनुपम खेर की खरी-खरी, बोले- सीधे क्यों नहीं मान लेते कि लोगों को 'LAAL SINGH CHADDHA' पसंद नहीं आई

Published : Aug 23, 2022, 11:14 AM ISTUpdated : Aug 23, 2022, 11:20 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ( Anupam Kher)  ने एक बार फिर आमिर खान को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने एक बातचीत में आमिर को फटकार लगाते हुए कहा कि वे यह क्यों नहीं मान लेते की उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' लोगों को पसंद नहीं आई, इसलिए बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। साथ ही उन्होंने आमिर खान से पूछा है कि क्या उन्होंने उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखी? दरअसल, अनुपम खेर सोशल मीडिया पर जारी बायकॉट ट्रेंड पर बात कर रहे थे। पढ़िए अनुपम खेर ने कैसे सुनाई आमिर खान को खरी-खरी...

PREV
18
आमिर खान को अनुपम खेर की खरी-खरी, बोले- सीधे क्यों नहीं मान लेते कि लोगों को 'LAAL SINGH CHADDHA' पसंद नहीं आई

'ट्रेंड फिल्म को प्रभावित नहीं कर सकता'

अनुपम खेर का मानना है कि अगर लोगों को कोई फिल्म पसंद आती है तो बायकॉट ट्रेंड उसे प्रभावित नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, "बायकॉट ट्रेंड पर चर्चा जारी है। ट्विटर और सोशल मीडिया पर ऐसे ट्रेंड हमेशा चलते हैं।अचानक एक फिल्म को इतना महत्व क्यों दिया गया? आप सीधे क्यों नहीं कह देते कि लोगों को आपकी फिल्म पसंद नहीं आई? कोई फिल्म पहली बार तो फेल नहीं हुई है। मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि ट्रेंड किसी फिल्म को प्रभावित कर सकते हैं।"

28

अनुपम खेर ने क्यों नहीं देखी 'लाल सिंह चड्ढा'

जब अनुपम खेर से पूछा गया कि क्या वे 'लाल सिंह चड्ढा' देखने की प्लानिंग कर रहे हैं? तो उन्होंने जवाब दिया, "फिलहाल, इसे देखने का मेरा मन नहीं है। कोई वजह नहीं है। जब मन होगा, तब देख लूंगा। लेकिन मैं आमिर खान से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' देखी?"

38

'अच्छी फ़िल्में अपना रास्ता खुद बनाती हैं'

शिमला में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुपम खेर ने कहा, "हर दिन सोशल मीडिया पर कई ट्रेंड होते हैं। लेकिन आप जिस ट्रेंड की बात कर रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि उनकी वजह से कोई फिल्म अच्छा नहीं करेगी। कुछ साल पहले लोग चाहते थे कि उनकी फिल्म पर कोई विवाद हो जाए, ताकि वह चल जाए। इंडस्ट्री का रिप्रेजेंटेटिव होने के नाते मैं कहूं कि अच्छी फ़िल्में अपना रास्ता खुद बनाती हैं। अगर हम 'लाल सिंह चड्ढा' के बारे में बात कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि फिल्म अच्छी होती तो बहिष्कार का उस पर कोई फर्क नहीं पड़ता। संभवतः लोगों को फिल्म पसंद नहीं आई होगी। माउथ पब्लिसिटी जरूरी है। हो सकता है कि 5 प्रतिशत लोगों ने आपके पिछले बयान के आधार पर फिल्म का बहिष्कार किया हो। लेकिन अगर फिल्म अच्छी होती तो 95 प्रतिशत लोग इसे देखने जाते हैं और देखने के बाद अन्य लोगों को भी फिल्म देखने की सलाह देते।"

48

'सभी को अभिव्यक्ति की आजादी है'

अनुपम खेर ने आगे कहा, "हर किसी को अभिव्यक्ति की आजादी है। आप यह नहीं कह सकते कि ये लोग कौन हैं। उन्हें वाकई ऐसा लगा होगा। मेरे बारे में कई निगेटिव बातें कही गई थीं। कोई मेरे बचाव में नहीं आया। ऐसा नहीं है कि मैं किसी का बचाव नहीं करना चाहता। लेकिन अगर आप अभिव्यक्ति की आजादी की बात करते हैं तो आपको उसी तरह से लड़ना होगा।"

58

ट्रेंड से फर्क पड़ता तो 'पीके', 'दंगल' ना चलतीं

अनुपम खेर ने इस दौरान आमिर खान के 2015 में असहिष्णुता पर दिए गए बयान का हवाला दिया और कहा कि अगर ट्रेंड का असर पड़ता तो उस बयान के बाद आमिर की 'पीके' और 'दंगल' जैसी फ़िल्में नहीं चलतीं। बकौल अनुपम, "हो सकता है कि लोगों को लगा हो कि उन्हें ऐसा कहना चाहिए, लेकिन इसके बावजूद मुझे लगता है कि भारत से ज्यादा सहिष्णु देश कोई और नहीं है। इसलिए जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कई बार आपको बोलते समय सावधान रहने की जरूरत होती है, क्योंकि करोड़ों लोग आपको फॉलो करते हैं। इसलिए अगर आप देश के बारे में गैरजिम्मेदाराना बयान देते हैं तो कई बार यह उल्टा भी पड़ सकता है।"

68

'हो सकता है कि यह अच्छी फिल्म न हो'

अनुपम ने आगे कहा, "मैं कहना चाहूंगा कि एक एक्टर और इंसान के तौर पर मैं आमिर खान की इज्ज़त करता हूं। हो सकता है कि यह अच्छी फिल्म न हो। आप स्वीकार क्यों नहीं कर लेते? मैंने फिल्म नहीं देखी। मेरी कई अच्छी फ़िल्में हैं, जो नहीं चलीं। मुझे लगता है कि 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में मैंने बहुत एफर्ट लगाया था। लेकिन नहीं चली। 'द कश्मीर फाइल्स' के दौरान कई ट्रेंड चल रहे थे। लेकिन यह चल गई। हमने किसी को दोष नहीं दिया।"

78

फिल्म क्रिटिक्स पर अनुपम का सवाल

अनुपम खेर ने इस दौरान फिल्म क्रिटिक्स पर सवाल उठाया और पूछा, "क्रिटिक्स किसी फिल्म को एक स्टार कैसे दे सकते हैं? वे बायस्ड हैं। वे खराब फिल्मों को 4 और 4.5 स्टार देते हैं और 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्म को एक स्टार देते हैं। क्या उनका बायकॉट नहीं होना चाहिए? मैं डिफेंसिव नहीं हो रहा हूं। आज तक बात चल रही है कि 'द कश्मीर फाइल्स' ऑस्कर में नहीं भेजना है। हिंदी सिनेमा में कई दिग्गज हैं, जो यह कह रहे हैं। वे यह नहीं कह सकते कि इस फिल्म को नहीं जाना चाहिए।"

88

कई फिल्मों में किया अनुपम-आमिर ने साथ काम

अनुपम खेर और आमिर खान ने 'दिल', 'दिल है कि मानता नहीं', 'परम्परा' और 'रंग दे बसंती' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन इसके पहले ही सोशल मीडिया पर इसके बहिष्कार का ट्रेंड शुरू हो गया था। लगभग 180 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करीब 55.58 करोड़ रुपए पर सिमट गई और फ्लॉप साबित हुई।

और पढ़ें..

सोनम कपूर के लिए आसान नहीं था 37 की उम्र में मां बनना, बोलीं- पेट, जांघों और पूरे शरीर में लगते थे इंजेक्शन

'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होते ही सोशल बायकॉट पर शाहरुख़ खान का बयान वायरल, जानिए क्या बोल गए?

लीक SEX क्लिप के बाद 'कच्चा बादाम' गर्ल अंजलि अरोड़ा का नया VIDEO वायरल, भड़के लोग बोले- अब भी शर्म नहीं आ रही

अस्पताल में शाहरुख़ खान के साथ दिखीं 'तारक मेहता...' की बबिताजी, VIRAL PHOTO देख हर कोई हुआ हैरान

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories