ट्रेंड से फर्क पड़ता तो 'पीके', 'दंगल' ना चलतीं
अनुपम खेर ने इस दौरान आमिर खान के 2015 में असहिष्णुता पर दिए गए बयान का हवाला दिया और कहा कि अगर ट्रेंड का असर पड़ता तो उस बयान के बाद आमिर की 'पीके' और 'दंगल' जैसी फ़िल्में नहीं चलतीं। बकौल अनुपम, "हो सकता है कि लोगों को लगा हो कि उन्हें ऐसा कहना चाहिए, लेकिन इसके बावजूद मुझे लगता है कि भारत से ज्यादा सहिष्णु देश कोई और नहीं है। इसलिए जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कई बार आपको बोलते समय सावधान रहने की जरूरत होती है, क्योंकि करोड़ों लोग आपको फॉलो करते हैं। इसलिए अगर आप देश के बारे में गैरजिम्मेदाराना बयान देते हैं तो कई बार यह उल्टा भी पड़ सकता है।"