- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सोनम कपूर के लिए आसान नहीं था 37 की उम्र में मां बनना, बोलीं- पेट, जांघों और पूरे शरीर में लगते थे इंजेक्शन
सोनम कपूर के लिए आसान नहीं था 37 की उम्र में मां बनना, बोलीं- पेट, जांघों और पूरे शरीर में लगते थे इंजेक्शन
- FB
- TW
- Linkdin
सोनम ने एक मैगजीन से बातचीत में कहा, "पिछले साल क्रिसमस पर मुझे अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला। आनंद (आहूजा) हमारे लंदन वाले अपार्टमेंट के अलग कमरे में थे।क्योंकि उन्हें कोविड-19 था और ज़ूम कॉल के माध्यम से मैंने उन्हें यह खबर दी। फिर हमने अपने पैरेंट्स को बुलाया और उन्हें सबकुछ बताया।"
सोनम ने इसके आगे अपने पहले ट्रिमस्टर पर बात की। उन्होंने बताया कि उस वक्त कई लोगों को कोविड-19 था और उन्हें डर था कि कहीं वे खुद भी वायरस की चपेट में ना आ जाएं। इसके अलावा 37 की उम्र में प्रेग्नेंट होने की वजह से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
सोनम कहती हैं, "हमने अतिरिक्त सावधानी बरतने का फैसला लिया, क्योंकि उस वक्त लंदन में कोविड-19 फ़ैल रहा था।लेकिन ठीक एक महीने बाद मुझे फीवर, सर्दी और जुकाम हो गया। मैं घबरा गई और मैंने तुरंत गूगल किया कि अगर प्रेग्नेंट महिला को कोविड हो जाए तो क्या होगा? यह मुश्किल था।"
बकौल सोनम, "मैं जांघों और पेट में प्रोजेस्टेरोन शॉट्स (इंजेक्शन) ले रहे थी। प्रैक्टिकली शरीर के हर हिस्से पर। क्योंकि मैं एडवांस मैटरनल उम्र में थी और लगातार उल्टियां कर रही थी, बीमार थी और बिस्तर पर पड़ी हुई थी।
सोनम कहती हैं, "31 या 32 की उम्र में प्रेग्नेंट होने वाली महिलाओं के बारे में हर कोई टेंशन में होता है। वे आपको कहते हैं कि यह मत करो, वो मत करो। प्रेग्नेंसी के दौरान शुगर या प्री-एक्लेमप्सिया न हो जाए। मैं कहती थी रुको, मैं अभी भी बहुत छोटी महसूस कर रही हूं। मेरे अंदर मेरे पिता के जीन हैं। मैं छोटी दिखती हूं। यह ठीक हो जाएगा।"
वोग मैगजीन को दिए इसी इंटरव्यू में सोनम ने पहली बार मां बनने की फीलिंग साझा की थी। उन्होंने इसे अपना स्वार्थी फैसला बताया था। (पढ़ें पूरी खबर)
और पढ़ें...
'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होते ही सोशल बायकॉट पर शाहरुख़ खान का बयान वायरल, जानिए क्या बोल गए?
अस्पताल में शाहरुख़ खान के साथ दिखीं 'तारक मेहता...' की बबिताजी, VIRAL PHOTO देख हर कोई हुआ हैरान