बिकिनी पहना तो घर में मचा था बवाल, अब सनी लियोन को टक्कर देती है शाहरुख खान की यह ऑनस्क्रीन बेटी

एंटरटेनमेंट डेस्क. 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota hai) से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस सना सईद (Sana Saeed) गुरुवार यानि 22 सितंबर को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। सना ने इस फिल्म में रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी अंजली का किरदार निभाया था। उस वक्त उनकी उम्र मात्र 10 वर्ष थी। हालांकि, अब सना बेहद बोल्ड और गॉर्जियस लगती हैं। उनका सोशल मीडिया अकाउंट ग्लैमरस फोटोज से भरा पड़ा है पर उनका करियर उतना अच्छा नहीं चल पाया जितनी उन्हें और उनके फैंस को उम्मीद थी। सना के जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ किस्से...

Akash Khare | Published : Sep 22, 2022 3:40 AM IST / Updated: Sep 22 2022, 10:19 AM IST
110
बिकिनी पहना तो घर में मचा था बवाल, अब सनी लियोन को टक्कर देती है शाहरुख खान की यह ऑनस्क्रीन बेटी

सना सईद ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत की थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग को बेहद सराहा गया था।

210

'कुछ कुछ होता है' के बाद सना ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ और ‘बादल’ जैसी बड़ी फिल्मों में भी नजर आई थीं। हालांकि, इसके बाद उन्होंने टीवी का रुख कर लिया था।

310

2001 से लेकर 2012 तक उन्होंने लगातार कई टीवी शोज किए। इन लिस्ट में 'कुमकुम', 'कहीं तो होगा', 'सात फेरे', 'काव्यांजलि', 'बिदाई', 'लो हो गई पूजा इस घर की' और 'ससुराल गेंदा फूल' जैसे शोज शामिल थे।

410

साल 2012 में सना ने एक बार फिर से बॉलीवुड कमबैक किया और एक बार फिर उन्हें करन जौहर ने ही सहारा दिया। फिल्म थी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2'। फिल्म में सना काफी बोल्ड अवतार में नजर आईं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के एक सीन में बिकिनी पहनने पर उनके घर में काफी विवाद हुआ था।

510

बहरहाल, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' हिट रही। फिल्म के तीनों लीड एक्टर आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की किस्मत तो चमक गई पर सना की किस्मत नहीं चमकी। वे इसके बाद एक दो फिल्मों में और नजर आईं। 

610

2012 में ही सना ने एक बार फिर से टीवी का ही सहारा लिया। वे रियलिटी शो 'बिग बॉस 6' में शामिल हुईं और शो की सेकंड रनर अप बनकर उभरीं। 

710

इसके बाद 7 साल तक सना ने टीवी पर 'झलक दिखला जा', 'स्पलिट्सविला', 'नच बलिए',  'खतरों के खिलाड़ी' जैसे कई शोज किए। आखिरी बार सना 2022 में 'द खतरा खतरा शो' में नजर आई थीं।

810

बीते कुछ वक्त से सना एक्टिंग में एक्टिव नहीं हैं पर वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हॉट पिक्चर्स शेयर करके चर्चा में बनी रहती हैं। कभी वे बीच से बिकिनी पिक्चर्स शेयर करती हैं तो कभी कोई हॉट फोटोशूट।

910

इन दिनों सना कैलिफोर्निया में हैं और मुंबई आती जाती रहती हैं। फिलहाल वे एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया के चलते अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज से खूब सुर्खियां बटोरती हैं।

1010

सना सईद ने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा था कि उनके घरवालों को उनका छोटे कपड़े पहनना पसंद नहीं है। पर आज सना का इंस्टाग्राम अकाउंट देखें तो वे सनी लियाेन को बखूबी टक्कर देती नजर आएंगी। 

ये खबरें भी पढ़ें...

'देख भाई देख' से लेकर 'शक्तिमान' जैसे शोज में नजर आए थे राजू श्रीवास्तव, क्या आपने किया था नोटिस? 

राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर लेने एम्स पहुंचीं पत्नी शिखा, गुरुवार को दिल्ली में ही होगा अंतिम संस्कार

राजू श्रीवास्तव के मुताबिक इस वजह से फेमस हुए कपिल शर्मा, उनके शो को लेकर कही थी यह बड़ी बात

इन फिल्मों में नजर आए राजू श्रीवास्तव, कभी गोविंदा को चाकू दिखाकर धमकाया तो कभी सनी देओल संग रिक्शा चलाया

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos