पहले अमीषा पटेल के वायरल वीडियो की करें तो इसे इमरान अब्बास और अमीषा पटेल दोनों ने ही सोशल मीडिया पर साझा किया है। इमरान ने कैप्शन में लिखा है, "दोस्त अमीषा पटेल के साथ अपने पसंदीदा टिपिकल बॉलीवुड धुनों में से एक पर बेहद फ़िल्मी होना पसंद आया, जो मूल रूप से उन पर शूट की गई है। जिसे अलका याज्ञनिक और उदित नारायण ने गाया है।" इसी तरह अमीषा ने लिखा है, "पिछले सप्ताह अपने दोस्त इमरान अब्बास के साथ बहरीन में मस्ती करना अच्छा लगा। बॉबी देओल के साथ मेरी फिल्म 'क्रांति' का यह गाना इमरान और मेरे पसंदीदा गानों में से एक है।" इन्हीं सोशल मीडिया पोस्ट के बाद अमीषा और इमरान अब्बास का नाम जुड़ रहा है।
अब उन एक्ट्रेसेस के बारे में जानिए, जिनका नाम पाकिस्तानियों के साथ जुड़ चुका है...