बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना फिल्मों में सफलता हासिल नहीं कर पाई। 1995 में ट्विंकल ने बॉबी देओल के साथ फिल्म बरसात से डेब्यू किया था, लेकिन अपनी फिल्म की सफलता का सफर वे कायम नहीं रख पाई। लगातार फ्लॉप होती फिल्मों को देखते हुए उन्होंने एक्टिंग की फील्ड छोड़ी और राइटर बन गई। वे एक सफल राइटर, कॉलमिस्ट, इंटीरियर डिजाइनर और प्रोड्यूसर भी है। बतौर फिल्म प्रोड्यूसर और इंटीरियर डिजाइनर वे करोड़ों रुपए कमाती हैं।