BOX OFFICE पर दम नहीं दिखा पाए 6 स्टार किड्स, FLOP का टैग मिला तो मारा यूटर्न, अब कमा रहे करोड़ों

एंटरटेनमेंट डेस्क. आज यानी 14 नवंबर को देशभर में चिल्ड्रन डे (Childens Day 2022) के रूप में मनाया जा रहा है। बता दें कि इस दिन हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहलाल नेहरू का जन्म दिन हुआ। बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे। आमजन से लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी इस डे को सेलिब्रेट करना नहीं भूलते हैं। आज आपको इस पैकेज में उन स्टार्स किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सिल्वर पर अपना दम नहीं दिखा पाए और बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुए। हालांकि, वक्त रहते ये संभल गए और इन्होंने एक्टिंग से किनारा कर लिया। अब ये ही फ्लॉप स्टार्स डिफरेंट बिजनेस कर रहे है और करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। नीचे पढ़ें ऐसे स्टार किड्स के बारे में जो एक्टिंग में फेल रहे पर बिजनेस में कमा रहे करोड़ों रुपए...

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2022 3:32 PM IST / Updated: Nov 14 2022, 07:47 PM IST

16
BOX OFFICE पर दम नहीं दिखा पाए 6 स्टार किड्स, FLOP का टैग मिला तो मारा यूटर्न, अब कमा रहे करोड़ों

बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना फिल्मों में सफलता हासिल नहीं कर पाई। 1995 में ट्विंकल ने बॉबी देओल के साथ फिल्म बरसात से डेब्यू किया था, लेकिन अपनी फिल्म की सफलता का सफर वे कायम नहीं रख पाई। लगातार फ्लॉप होती फिल्मों को देखते हुए उन्होंने एक्टिंग की फील्ड छोड़ी और राइटर बन गई। वे एक सफल राइटर, कॉलमिस्ट, इंटीरियर डिजाइनर और प्रोड्यूसर भी है। बतौर फिल्म प्रोड्यूसर और इंटीरियर डिजाइनर वे करोड़ों रुपए कमाती हैं।

26

2000 में ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में कदम रखने वाले उदय चोपड़ा भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुए। यश चोपड़ा के बेटे ने अपने करियर में खुद के दम पर एक भी हिट नहीं दी। लगातार फ्लॉप होने के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ प्रोड्यूसर की कमान संभाली। आपको बता दें कि उदय ने लॉस एंजेलिस में फिल्म प्रोडक्शन में हाथ आजमाया और आज उनकी गिनती सेक्सफुल प्रोड्यूसर में होती है। उन्होंने हॉलीवुड फिल्म ग्रेस ऑफ मोनैको और द लांगेस्ट वीक प्रोड्यूस की है। इससे उन्हें करोड़ों का फायदा हुआ। 

36

बॉलीवुड में जुबली स्टार के नाम से फेमस राजेंद्र कुमार का बेटा और संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त के पति कुमार गौरव भी फिल्मों में सफलता हासिल नहीं कर पाए। उन्होंने 1981 में ब्लॉकबस्टर फिल्म लव स्टोरी से डेब्यू किया, लेकिन वे भी अपनी कामयाबी ज्यादा दिनों तक भुना नहीं पाए। आखिरकार उन्होंने फिल्में छोड़ी और बिजनेस शुरू किया। वे मालदीव में ट्रैवल का बिजनेस करते है और कंस्ट्रक्शन के काम में भी हैं, जिससे उन्हें करोड़ों का मुनाफा होता है। 

46

हैरी बवेजा के बेटे हरमन बवेजा ने 2008 में आई फिल्म लव स्टोरी 2050 से डेब्यू किया। उनकी पहली ही फिल्म फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद उन्होंने 4-5 फिल्मों में और काम किया लेकिन सफलता हासिल नहीं पाए। रिपोर्ट्स की मानें तो हरमन अब फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिटनेस सप्लीमेंट के बिजनेस से भी करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। 

56

गुजरे जमाने के एक्ट जितेंद्र के बेटे और एकता कपूर के भाई तुषार कपूर भी बतौर एक्टर सफल नहीं हो पाए। उन्होंने 2001 में आई फिल्म मुझे कुछ कहना है से डेब्यू किया। फिल्म तो हिट रही लेकिन तुषार को इससे कोई फायदा नहीं मिला। इसके बाद आई उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप साबित हुई। वे रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज में नजर आते रहते हैं, इसके साथ ही उन्होंने तुषार एंटरटेनमेंट हाउस के जरिए फिल्मों को प्रोड्यूस करना भी शुरू किया है। उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी को प्रोड्यूस किया था।

66

प्रोड्यूसर वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी ने 2009 में आई फ्लॉप फिल्म कल किसने देखा से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया लेकिन बतौर एक्टर वह अपनी पहचान नहीं बना पाए। फिर उन्होंने एक्टिंग छोड़ फिल्म प्रोड्यूस करने में हाथ आजमाया। वे सबरजीत, दिल जंगली, कुली नं. वन,  बेल बॉटम, कटपुतली जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर करोड़ों रुपए कमा चुके हैं। 

 

ये भी पढ़ें
33 दिन बाद BOX OFFICE हिलाने आ रही 1900 Cr की ये फिल्म, जानें इसकी कहानी के पीछे छुपा गहरा राज

फिर प्रेम बन BOX OFFICE पर धमाल मचाएंगे सलमान खान, इन 15 फिल्मों में इसलिए रखा ये नाम, इतनी रही HIT

भारत की इन 10 फिल्मों का बजट हिला देगा माथा, TOP पर इस FLOP हीरो की मूवी, जानें कौन-कौन लिस्ट में

सिर्फ 1 रोल के लिए हद से गुजरे ये 8 स्टार, बढ़ाया इतने Kg वजन, सलमान खान ने जो किया उसके आगे सब फेल

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos