जूही चावला की फिल्में देखकर बच्चों को होती हैं शर्मिंदगी, जान्हवी ही नहीं अर्जुन ने खुलकर कही थी ये बात

एंटरटेनमेंट डेस्क, Children feel embarrassed after watching Juhi Chawla films :  जूही चावला (juhi Chawla) का आज यानि 13 नवंबर  को जन्मदिन है, वे 54 साल की हो गईं है। हरियाणा के अंबाला शहर में 13 नवंबर, 1967 को जूही चावला का जन्म हुआ था । जूही ने कयामत से कयामत तक से अपना करियर शुरु करके कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन बीते लंबे समय से वे कोई नई फिल्म में नज़र नहीं आईं हैं। यस बॉस एक्ट्रेस साल 2019 में आई फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में दिखाई दी थी।  जूही चावला ने मीडिया में लो प्रोफाइल रखने वाले जय मेहता के साथ शादी की है। उनके दो बच्चे जान्हवी और अर्जुन हैं । उनके दोनों बच्चे ना केवल फिल्मों से दूर हैं। बल्कि अपनी मां के इस काम को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं। 

Rupesh Sahu | Published : Nov 12, 2022 7:20 PM IST
17
जूही चावला की फिल्में देखकर बच्चों को होती हैं शर्मिंदगी, जान्हवी ही नहीं अर्जुन ने खुलकर कही थी ये बात

जूही चावला ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि जाह्नवी और अर्जुन को उनकी फिल्में देखना बिल्कुल पसंद नहीं  है। उन्हें जूही की मूवी देखने में बहुत शर्मिंदगी का अहसास होता है।

27

करियर के शुरुआती दिनों में जिस तरह के रोल जूही चावला ने अदा किए थे,इसको लेकर उनके बच्चों मे नाराजगी है। बच्चों को उनका ज्यादातर काम पसंद नहीं आया है।

37

जूही चावला ने कई मौकों पर अपने बच्चों को क्लासिक फिल्में देखने के लिए कहा, लेकिन जान्हवी और अर्जुन ने फिल्में देखने से इंकार कर दिया था । अर्जुन ने तो उनसे दो टूक कह दिया था कि उसे अपनी मां को गैर मर्दों के साथ  रोमांस करना पसंद नहीं है। उसे ये सब बहुत अजीब लगता है। 

47

जूही ने अपनी बात खुलकर कहा था कि मेरे बच्चों को मेरी फिल्में देखकर शर्मिंदगी होती है, वे मेरी कोई फिल्म देखना नहीं चाहते हैं। वहीं  उनके पति जय मेहता को कभी इससे परेशानी नहीं हुई।  

57

जूही ने एक इंटरव्यु में इस बात का खुलासा किया था कि उनके पति (Jay Mehta) ने  जब बेटे अर्जुन से 'हम हैं राही प्यार के' देखने के लिए कहा, तो उसने मुझसे पूछा क्या उस फिल्म में आपने रोमांटिक सीन है ।

67

 जूही ने बताया  कि मेरे हां कहते ही उसने कहा कि  मैं आपकी कोई भी रोमांटिक फिल्म नहीं देखना चाहता हूं, खासकर जिसमें रोमांस है। यह देखना मेरे लिए बहुत अजीब हो जाता है, इसलिए अब आपकी कोई फिल्म नहीं देखूंगा।

77

बता दें कि जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से विवाह किया है। दोस्तों द्वारा रखी गई एक डिनर पार्टी में दोनों मिले थे । इसके बाद दोनों एक दूसरे से मिलने लगे थे । वहीं जय मेहता के प्रपोज़ल को जूही मना नहीं कर पाईं थी.


ये भी पढ़ें- 
क्यों विवादों में आई 'द केरल स्टोरी', क्या 32 हजार लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर बनाया आतंकवादी?
अपने खिलाफ नफरत से परेशान हुईं रश्मिका मंदाना, बोलीं- मुझे इस बात की कीमत चुकानी पड़ रही
1100 Cr कमाने वाली RRR के राजामौली फिर धमाल मचाने की तैयारी में, बना रहे इस ब्लॉकबस्टर का
मैं सेल्फ मैरिड हूं लेकिन...खुद से शादी करने वाली एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने बेबी बंप पर दी सफाई

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos