Chup : Revenge of the Artist, सनी देयोल, पूजा भट्ट, Dulquer Salmaan की मूवी 23 सितंबर को रही रिलीज़

Published : Sep 22, 2022, 10:14 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Chup Revenge of the Artist : सनी देयोल, पूजा भट्ट, दलकीर सलमान ( Sunny Deol, Pooja Bhatt, Dulquer Salmaan )श्रेया धनवंतरी  और निर्देशक आर. बाल्की कल यानि 23 सितंबर को रिलीज़ होने वाली फिल्म चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट के प्रमोशन के लिए जोर शोर से जुटे हैं। ये पूरी टीम देशभर में घूम घूमकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर  रही है। बीते दिनों इस टीमके कुछ सदस्य राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आए थे। कार्यक्रम कनॉट प्लेस के पीवीआर प्लाजा में आयोजित किया गया। वहीं आज यानी 22 सितंबर को इस टीम ने अपनी फिल्म का ज़बरदस्त प्रमोशन किया है। देखें इसके स्टार की स्टनिंग पिक्स...

PREV
16
Chup : Revenge of the Artist, सनी देयोल, पूजा भट्ट, Dulquer Salmaan की मूवी 23 सितंबर को रही रिलीज़

चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट  फिल्म 23 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

26

चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट आर बाल्की द्वारा लिखित और निर्देशित एक रोमांटिक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म (romantic psychological thriller film) है। फिल्म में सनी देओल, दलकीर सलमान, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट हैं।
 

36

सलमान ने इस फिल्म के बारे में कहा है वे इतनी बेहतरीन कंटेंट वाली फिल्म में काम करके बहुत खुश हूं, मैं सिनेमा का सच्चा प्रेमी हूं और मैं आभारी हूं कि मुझे आर. बाल्की सर के साथ काम करने का मौका मिला। 
 

46

सलमान ने आगे कहा कि ऐसे दिन होते हैं जब आलोचना आपको प्रभावित करती है लेकिन अंत में यह आपका अच्छा काम है जो मायने रखता है।"
 

56

वहीं पूजा भट्ट भी इस फिल्म केजरिए अपनी नई पारी शुरू कर रही हैं। आर बाल्कि साउथके जानेमाने डायरेक्टर हैं। इस वजह से इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है।  
 

Read more Photos on

Recommended Stories