Cannes Film Festival में दीपिका पादुकोण जूरी मेंबर के तौर पर शामिल हुई हैं। दीपिका, भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, वे बेहद खुश और अब तक कंफर्टेबल नज़र आई हैं, उनमें में गज़ब की एनर्जी भी देखी गई है। हर मौके पर वो बहुत कॉन्फीडेंट दिखी हैं। हालांकि मंगलवार शाम को वो रेड कारेपट पर नर्वस और टेंसन में दिखीं।