हंसल ने लिखा है, "17 साल बाद, दो बच्चों, अपने दो बेटों को बड़ा होते देखते और अपने-अपने सपनों का पीछा करते हुए हमने शादी करने का फैसला लिया। जैसे कि जिंदगी में हमेशा होता है, यह शादी भी अचानक और बिना किसी प्लानिंग के हो गई। आखिरकार प्यार बाकी सभी चीज़ों पर भारी पड़ता है और यही हुआ।"